Credit card का कर देंगे कम से कम इतना पेमेंट,तो नहीं देना पड़ेगा कोई जुर्माना,जानें डिटेल

 
Credit card का कर देंगे कम से कम इतना पेमेंट,तो नहीं देना पड़ेगा कोई जुर्माना,जानें डिटेल

Credit card: जब किसी का क्रेडिट कार्ड बन जाता है तो अक्सर ऐसा होता है कि खर्चे बढ़ जाते हैं. और उन खर्चों के चक्कर में ऐसा होता है कि Credit card का सारा पैसा खत्म हो जाता है. और फिर जैसे ही हमारा बजट बिगड़ता है हम समय पर क्रेडिट कार्ड भुगतान समय नहीं करते कर पाते हैं. और अगले महीने तक इससे बचते हैं, तो इसके दो नुकसान हैं क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. यह भी संभव है कि अगले महीने बिल की राशि बढ़ जाए.

यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल पर ध्यान देते हैं, तो कुल बकाया बिल के साथ न्यूनतम देय राशि लिखी जाती है. यदि आप न्यूनतम भुगतान करते हैं, तो आपको अगले महीने बकाया राशि पर ब्याज देना होगा, लेकिन कोई जुर्माना नहीं लगेगा. साथ ही, आपको उस अव्यवस्था से छुटकारा मिलेगा जिसकी आपको आवश्यकता नहीं है. इसलिए यदि क्रेडिट कार्ड का बिल अधिक है, तो आप अगले महीने न्यूनतम भुगतान करके और खर्चों पर अंकुश लगाकर पूरा भुगतान कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Credit card का कर देंगे कम से कम इतना पेमेंट,तो नहीं देना पड़ेगा कोई जुर्माना,जानें डिटेल
Source-Pixabay

हम प्रति माह इतना खर्च कर सकते हैं. भुगतान तिथि पर खर्च की गई राशि के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क या ब्याज का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, अगर आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको चार्ज देना होगा. ये शुल्क लगभग 600 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक हो सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि अपनी क्रेडिट सीमा को नियंत्रण में रखें और इससे अधिक खर्च न करें.

आपको न्यूनतम देय राशि के बाद भुगतान की गई राशि पर वित्त शुल्क का भुगतान करना होगा और प्रत्येक बैंक के लिए वित्त शुल्क 38% से 50% तक होगा.

ये भी पढ़ें : अब WhatsApp पर चुपके से देख पाएंगे सब के Status, किसी को नहीं पता पड़ेगी आपकी पहचान और नाम

Tags

Share this story