Cyber Fraud : जल्दी से पढ़ लें यह खबर नहीं तो Bank Account हो सकता है खाली

 
Cyber Fraud : जल्दी से पढ़ लें यह खबर नहीं तो Bank Account हो सकता है खाली

Cyber Fraud: केंद्र सरकार का पूरा प्रयास है कि वह भारत के हर नागरिक को आधुनिकता के जोड़ दे. यह बेहद अच्छा कदम भी है, लेकिन इसके काफ़ी दूरगामी परिणाम भी सामने आ रहे है. जैसे-जैसे डिजिटलाइजेशन (Digitalization) का दायरा बढ़ा तो है.लेकिन साइबर अपराध के मामलों में भी तेजी देखने को मिली है.

कैश लेस हो रहा है India ?

आजकल लोग कैश में लेन देन के बजाए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) डेबिट कार्ड (Debit Card) नेट बैंकिंग (Net Banking) यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) आदि के माध्यम से एक दूसरे को पेमेंट या पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं. ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से हम बिना किसी परेशानी के अपने काम को आसानी से कर लेते हैं. इससे लोगों के समय की भी बचत होती है.

WhatsApp Group Join Now

इस चीज़ का इस्तेमाल कर अपराधी दे रहें है घटना का अंजाम

साइबर अपराधी नए-नए तरीको से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वाले लोगों को तरह-तरह के ईमेल या मैसेज भेजते रहते हैं. जिसमें वह शॉपिंग डिस्काउंट, टिकट वेरिफिकेशन से लेकर बैंक अकाउंट (Bank Account) तक की महत्वपूर्ण डिटेल माँगते है. इस तरह के ईमेल से आप अपने आप को सुरक्षित रखें. इस तरह के झूठे और बरगलाने वाले ईमेल को फिशिंग ईमेल (Finishing Email) कहते हैं.

https://twitter.com/Cyberdost/status/1509137226424516608?s=20&t=CBsCjyoafSPVqLMBGqlRfA

कैसे करेंगे फ़िनिशिंग ईमेल की पहचान ?

  1. इस तरह के संदेश पर न ध्यान दें जिसमें आपके अकाउंट को बंद करने की धमकी दी गई हो.
  2. किसी तरह के पर्सनल डिटेल और वित्तीय डिटेल की जानकारी न दें.
  3. तत्काल जैसे शब्द से घबराकर अपने बैंक डिटेल न दें.
  4. गलत लिखी गई भाषा को पहचाने और उस मैसेज का जवाब न दें.
  5. किसी तरह के भ्रामक विज्ञापन के चक्कर में न पड़े.
  6. किसी तरह के ऑफर की पहचान करें.

तो अबसे आपको इस तरह के झूठे मैसेज, ईमेल या फ़ोन कॉल इत्यादि कोई भी ऐसे मैसेज जिसमें आपको मोटी रक़म देने का वादा हो. इसके बाद वह आपकी बैंकिंग डिटेल्स जैसे नेट बैंकिंग पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का पिन, ओटीपी चुराकर आपको अपने छगी का शिकार बना लेते हैं. इस मामले पर साइबर दोस्त ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है.

यह भी पढ़े: Cyber Fraud- UPI और Net Banking पर आईडी बनाते समय रखें इस बात का विशेष ध्यान

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story