Demat Account: अगर इन एक्टिव है अकाउंट तो आज ही कर दें बंद वरना हो जाएगा आपका नुकसान,जानें पूरा प्रोसेस

 
Demat Account: अगर इन एक्टिव है अकाउंट तो आज ही कर दें बंद वरना हो जाएगा आपका नुकसान,जानें पूरा प्रोसेस

अगर आप डीमैट अकाउंट (Demat Account) होल्डर हैं और इसके माधयम से स्टॉक मार्केट में शेयरों की खरीद या बिक्री करते हैं तो ये ख़बर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।आपको बता दें कि डीमैट अकाउंट पर आपको एनुअल फीस और मेंटेनेंस चार्ज देना होता है।अगर आपके पास भी ऐसा डीमैट अकाउंट है जिसे आप काफी वक्त से यूज नहीं कर रहे हैं और न करने वाले हैं तो समझदारी इसी में है कि आप अपने इनएक्टिव या जीरो बैलेंस डीमैट अकाउंट को बंद कर दें।

डीमैट अकाउंट क्लोज कराने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।बता दें डीमैट अकाउंट को क्लोज करने का प्रोसेस ऑफलाइन ही होता है। हालांकि आपके पास ऑनलाइन फॉर्म वगैरह भरने कि सुविधा होती है। इस लेख में आज हम आपको बdeताएंगे कि डीमैट अकाउंट बंद करने का पूरा प्रोसेस क्या है?

WhatsApp Group Join Now

कैसे करें Demat Account को बंद

इसके लिए आपको या तो NSDL के DP (डिपॉजिट पार्टिसिपेंट) ऑफिस या ब्रांच पर जाना होगा, जहां आपको जरूरी फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे।हालांकि अकाउंटहोल्डर डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट की वेबसाइट से ऐप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकता है।

आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर प्रिंट भी ले सकते हैं।जिसके बाद फॉर्म जमा होने के सात से 10 दिनों के भीतर अकाउंट क्लोज हो जाता है।बता दें कि डीमैट अकाउंट क्लोज कराने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।लेकिन अगर अकाउंट का बैलेंस निगेटिव में है तो आपको वो अमाउंट भी क्लोजर से पहले सेटल कराना होगा।

देनी होगी ये जानकारी

  • आपको अपनी DP ID और क्लाइंट ID देनी होगी।
  • नाम और एड्रेस जैसी डिटेल जो रिकार्ड में है उसको मेंशन करना होगा।
  • आपको अकाउंट क्लोज करने का कारण भी बताना होगा। 
  • उस अकाउंट के सभी होल्डर्स को क्लोजर रिक्वेस्ट फॉर्म पर साइन करना होगा।
  • अगर आपके अकाउंट में कोई बैलेंस है, तो उसे ट्रांसफर करना होगा।आपको फॉर्म ये भी बताना होगा कि ये बैलेंस किस अकाउंट में ट्रांसफर किया जाए।ट्रांसफर एक डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप फाइल करके भी करवाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Bank IPO- लोगों की हुई बल्ले-बल्ले,100 साल पुराने बैंक ने लिया बड़ा फैसला,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story