comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसLIC Policy खरीदते समय जरूर कर लें यह काम, वरना हो जाएगा आपका नुकसान, जानें पूरी डिटेल

LIC Policy खरीदते समय जरूर कर लें यह काम, वरना हो जाएगा आपका नुकसान, जानें पूरी डिटेल

Published Date:

LIC Nominee Benefits: अगर आप भी एलआईसी की पॉलिसी खरीदने जा रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. एलआईसी ने पॉलिसी  खरीदने के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. अब आपको पॉलिसी खरीदते समय अपने परिवार के किसी सदस्य को नॉमिनी (Life Insurance Policy Nominee) बनाना अनिवार्य हो गया है. दरअसल, विभाग ने ग्राहकों के हितों को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया है. 

इस नियम से मिलेगा ये फायदा

अगर आपने पॉलिसी लेते समय नॉमिनी नहीं बनाया है और आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपके अपनों को रकम से वंचित रहा पड़ सकता है. इस नए नियम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि परिजनों को पॉलिसी का क्लेम पाने में दिक्कत नहीं होगी और अनावश्यक विवाद से भी बचा जा सकेगा. आइये जानते हैं कैसे आप नॉमिनी को जोड़ सकते हैं.

LIC Nominee चुनते समय ध्यान रखें ये बात 

आप पॉलिसी लेते समय ही नॉमिनी का नाम तय कर लें. नॉमिनी का चुनाव करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर आप अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य हैं तो नॉमिनी के लिए परिवार के उस व्यक्ति का चुनाव कीजिए जो आपकी अनुपस्थिति में आर्थिक जिम्मेदारी उठाने के काबिल हो. अधिकतर यह जिम्मेदारी जीवनसाथी ही उठाता है तो आप उन्हें नॉमिनी बना सकते हैं, ताकि आपकी अमानत घर के सदस्यों को काम जरूर आएगी.

LIC Nominee:
Wikipedia

इन हालातों में बदला जा सकता है नॉमिनी

आपको बता दें कि पॉलिसी होल्डर समय के साथ अपना निमिनी (How To Change Nominee) बदल भी सकता है.बता दें कि किसी नॉमिनी की मौत हो जाए या फिर उसे रोजगार मिल जाए और किसी और सदस्य को पैसे की जरूरत ज्यादा हो ऐसे में आप नॉमिनी बदल सकते हैं. इसके अलावा शादी या फिर तलाक की स्थिति में भी नॉमिनी बदल सकते हैं.

कैसे बदलें LIC Nominee?

इसके लिए आप इश्योरेंस कंपनी के वेवसाइट से नॉमिनी फॉर्म डाउनलोट करें या फिर ऑफिस से यह फॉर्म कलेक्ट लें.इसके बाद फॉर्म में नॉमिनी की डिटेल भरें. अब पॉलिसी के डोक्यूमेंट की कॉपी और नॉमिनी के साथ अपने रिलेशन के डॉक्यूमेंट लागाकर सब्मिट करें.अगर एक से ज्यादा नॉमिनी हैं तो हर की हिस्सेदारी भी तय कर दें.

ये भी पढ़ें: EPFO Interest: इन 3 तरीकों से तुरंत पता कीजिए कि आपके खाते में ईपीएफओ का ब्याज आया कि नहीं

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...