Dragon Fruit Farming: शुरू करें इस फल की खेती सरकार देगी लाखों की सब्सिडी, आएंगे इतने पैसे की हो जाओगे मालामाल

 
Dragon Fruit Farming:  शुरू करें इस फल की खेती सरकार देगी लाखों की सब्सिडी, आएंगे इतने पैसे की हो जाओगे मालामाल

Dragon Fruit Farming: आजकल ज्यादातर लोग नौकरी की बजाय अपना खुद का बिजनेस शुरू करने को ही बेहतर मानते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसे आप घर बैठे चला सकें, तो हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. हम यहां ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती की बात कर रहे हैं...

कैसे होती है Dragon Fruit Farming?

ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए किसी विशेष वातावरण की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए ज्यादा बारिश भी नहीं चाहिए होती है. इसके पौधों को उगाने के लिए मिट्टी की गुणवत्ता ज्यादा अच्छी नहीं है, तो भी काम चल सकता है. ड्रैगन फ्रूट के पौधों को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है. इसलिए आपको इसके लिए पेड़ों के ऊपर शेड लगाना पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Dragon Fruit Farming:  शुरू करें इस फल की खेती सरकार देगी लाखों की सब्सिडी, आएंगे इतने पैसे की हो जाओगे मालामाल

राज्य सरकार दे रही है सब्सिडी

ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए हरियाणा की राज्य सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 1 लाख 20 हजार रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है. इसके तहत एक किसान को 10 एकड़ के लिए सब्सिडी मिल सकती है. ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सब्सिडी की योजना शुरू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है. इस राशि में आपको 70 हजार रुपये प्रति एकड़ ट्रेलिसिंग सिस्टम के लिए और 50 हजार रुपये ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाने के लिए दिए जाते हैं.

इसके लिए आपको मेरी पसल- मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके तहत किसानों को पहले साल 30 हजार रुपये, दूसरे और तीसरे साल 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे. ऐसे में अगर आप 10 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको राज्य सरकार की ओर से 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Dragon Fruit Farming:  शुरू करें इस फल की खेती सरकार देगी लाखों की सब्सिडी, आएंगे इतने पैसे की हो जाओगे मालामाल
Image credit:- thevocalnewshindi

Dragon Fruit Farming से कितनी होगी कमाई?

अगर आप एक एकड़ जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं तो इससे आप सालाना 8-10 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं. इस हिसाब से आप जितने एकड़ जमीन में इसकी खेती करेंगे उसी के अनुसार कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं. इस खेती की शुरुआत में आपको इसमें 4-5 लाख रुपये की कुल लागत आ सकती है. अब उत्तरी भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड आदि के किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story