Dry Day List 2023: 'शराब के दीवाने' ध्यान दें! 2023 में इतने दिन नही मिलेगी दारू, देखें 'ड्राइ डे' की पूरी लिस्ट
कल से नया साल शुरू हो रहा है इसलिए आज यानि 31 दिसंबर की रात को लोग खूब मौज- मस्ती करेंगे. आपको तो पता ही होगा कि ज्यादा तौर पर युवा इस रात को जाम के साथ यादगार बनाते हैं। 2022 का अंतिम समय दारू के साथ तो निकल जाएगा लेकिन क्या आपको पता है कि 2023 में आपको किस-किस दिन दारू नहीं मिलेगी यानी किस दिन 'ड्राई डे' होगा।आइए आपको दिखाते है 2023 में 'ड्राई डे' की पूरी लिस्ट...
यहां देखें Dry Day List 2023
1. जनवरी
14 जनवरी, रविवार, मकर संक्रांति
26 जनवरी, शुक्रवार, गणतंत्र दिवस
30 जनवरी, शनिवार, शहीद दिवस
2. फरवरी
15 फरवरी, बुधवार, स्वामी दयानंद सरस्वती दिवस
18 फरवरी, शनिवार, महाशिवरात्री
19 फरवरी, रविवार, महाराज छत्रपति शिवाजी जयंती
3. मार्च
8 मार्च, बुधवार, होली
30 मार्च, गुरुवार, रामनवमी
4. अप्रैल
4 अप्रैल, मंगलवार, महावीर जयंती
7 अप्रैल, शुक्रवार, गुड फ्राइडे
14 अप्रैल, शुक्रवार, अंबेडकर जयंती
22 अप्रैल, शनिवार, ईद-उल-फितर
5. मई
1 मई, रविवार, महाराष्ट्र दिवस
6. जून
29 जून, गुरूवार, अषाढ़ी एकादशी
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
7. जुलाई
3 जुलाई, सोमवार, गुरु पूर्णीमा
29 जुलाई, शुक्रवार, मुहर्रम
8. अगस्त
15 अगस्त, मंगलवार, स्वतंत्रता दिवस
9. सितंबर
6 सितंबर, बुधवार, जन्माष्टमी
19 सितंबर, बुधवार, गणेश चतुर्थी
28 सितंबर, गुरुवार, अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद
10. अक्टूबर
2 अक्टूबर, सोमवार, गांधी जयंती
8 अक्टूबर, रविवार, प्रोहिबिशन वीक (महाराष्ट्र)
24 अक्टूबर, गुरुवार, दशहरा
28 अक्टूबर, शनिवार, महर्षी वाल्मिकी जयंती
11. नवंबर
12 नवंबर, रविवार, दिवाली
23 नवंबर, गुरुवार, कार्तिकी एकादशी
27 नवंबर, सोमवार, गुरुनानक जयंती
12. चलिए
25 दिसंबर, सोमवार, क्रिसमस
इन तारीखों पर भी होता है ड्राइ डे
इन तारीखों के अलावा अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और जयंती के अनुसार ड्राई डे होता है. जिस शहर में भी ड्राई डे होता है. वहां की शराब की पूरी दुकानें बंद रहती हैं. इसके अलावा जिन इलाकों में वोटिंग होनी होती है. वहां भी 48 घंटे पहले से ही शराबों की बिक्री पर रोक लग जाती है.बिहार और गुजरात जैसे राज्य ड्राई स्टेट हैं, जहां आधिकारिक तौर पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. देश के अलग-अलग राज्यों में होलीडेज के हिसाब से साल के कुछ खास दिन को ड्राइ डे रखा जाता है.
ये भी पढ़ें: New Rules- कल से आपकी जिंदगी में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या डालेंगे असर?
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट