LPG Gas Price Rise: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ने से जनता की जेब में लगी आग, देखिए नए रेट

 
LPG Gas Price Rise: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ने से जनता की जेब में लगी आग, देखिए नए रेट

LPG Gas Price Rise: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण भारत की जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है. क्योंकि युद्ध होने की वजह से पहले कच्चे तेल के दाम में इजाफा हुआ जिससे पेट्रोल और डीजल के रेट में तेजी आई. लेकिन अब महंगाई एक बार फिर से आम आदमी की कमर तोड़ती नजर आ रही है. वहीं आज यानि मंगलवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमत 50 रुपये की तेजी आई है, जिससे जनता की जेब पर आग लगनी तय है.

तेल कंपनियों ने 6 अक्टूबर के बाद से पहली बार गैस के रेटों में इजाफा किया है. इंडियन ऑयल (IOC) ने बताया है कि नई दिल्ली में पहले बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा गैस सिलेंडर के रेट 899.50 रुपये थे, जो कि अब बढ़ाकर 949.5 रुपए हो गए हैं.

मुंबई में अब इतने का हुआ सिलेंडर

इसके अलावा कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पहले 926 रुपये थी, जो कि अब 976 रुपये पर गई है. वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पर रसोई गैस सिलेंडर का रेट 949.50 रुपये हो गया है. जबकि लखनऊ में घरेलू रसोई गैस की कीमत 938 रुपये से ऊपर जाकर 987.50 रुपये पर आ गई है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने आज ही पेट्रोल और डीजल के दाम में भी 137 दिनों बाद इजाफा किया है.

ये भी पढ़ें: अब घर बैठे-बैठे हर महीने मिलेंगे 80 से 90 हजार रुपये, बशर्ते करना होगा यह काम

IPL business model: कैसे और कितनी कमाई करते हैं IPL Teams के मालिक?

https://youtu.be/zxZL_pAm69M

Tags

Share this story