comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसEducation Loan: सरकार दे रही छात्रों कों बेहद ही कम ब्याज दर पर लोन. जानें कैसे करें अप्लाई

Education Loan: सरकार दे रही छात्रों कों बेहद ही कम ब्याज दर पर लोन. जानें कैसे करें अप्लाई

Published Date:

Education Loan: हर कोई हायर एजुकेशन करना चाहता है लेकिन ज्यादा पैसा लगने के कारण हर कोई वहां तक पहुंच नहीं पाता है. इसके लिए बैंक और कई संस्थाएं लोन देती है. हायर एजुकेशन लेने के लिए Education Loan दिया जाता है. यह लोन पर्सनल लोन से सस्ता होता है और इसके कई फायदे बी होते हैं. मगर शायद आप जानते हों कि सरकार की तरफ से मिलने वाले एजुकेशन लोन पर आपको सब्सिडी भी मिल सकती है.

कैसे मिलती है Education Loan पर सब्सिडी?

कुछ बैंक होते हैं जो लड़कियों की हायर एजुकेशन के लिए Education Loan लोन पर 0.5 प्रतिशत तक ब्याज में छूट देती है. मगर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से ऐसी कई योजनाएं हैं जिसपर छात्रों को सब्सिडी मिलती है. सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम, पढ़ो प्रदेश एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सब्सिडी योजना और डॉ अंबेडकर सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ इंटरेस्ट सब्सिडी योजना के तहत एजुकेशन लोन पर सब्सिडी मिलती है.

मोरेटियम अवधि के समय ये सब्सिडी मिलती है. जिसका मतलब जब तक पढ़ाई चल रही है उसके एक साल बाद तक ये मिलती है. मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से साल 2009 ये योजना लागू की गई थी. इसका उद्देश्य कमजोर परिवार के छात्रों को हायर एजुकेशन दिलाने में मदद करना रहा है.

education news update
Image credits: Pixabay

इस पर ब्याज सब्सिडी सिर्फ तकनीकी और प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कतो करने के लिए मिलती है. इस योजना के तहत कोई विदेश में जाकर पढ़ाई नहीं कर सकता है. इस योजना के तहत मोरेटियम अवधि के समय ब्याज में छूट दी जाती है. नौकरी लगने पर छात्र ब्याज समेत इस कर्ज को चुकाते हैं. ध्यान रखने की बात ये है कि इस स्कीम का फायदा सिर्फ 1 बार उठाया जा सकता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावक की सालाना इनकम कम से कम 4.5 लाख तक होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Savings Account: खाता बंद करने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...