comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसElectricity Free Scheme: इस राज्य में मिल रही है फ्री बिजली, लाखों लोगों को मिल रहा है लाभ, जानें सीएम ने क्या कहा

Electricity Free Scheme: इस राज्य में मिल रही है फ्री बिजली, लाखों लोगों को मिल रहा है लाभ, जानें सीएम ने क्या कहा

Published Date:

Electricity Free Scheme: दिल्ली की सरकार ने हमेशा बिजली फ्री देने की बात कही है और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। मगर एक और राज्य है जहां लाखों लोगों को फ्री बिजली मिल रही है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के पड्डल मैदान में इस बारे में बात की। यहां एक समारोह आयोजित हुआ जहां 125 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली योजना का आरंभ किया है। इस दौरान इन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी हुआ। सीएम ने बताया कि पिछले महीने 14.62 लाख उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जीरो आ रहा है। इस योजना से प्रदेश के करीब 22 लाख लोग फायदा उठा रहे हैं।

125 यूनिट बिजली फ्री योजना

हिमाचल प्रदेश में इस समय 125 यूनिट बिजली फ्री में मिल रही है। सीएम ने बताया कि 125 यूनिट बिजली का मासिक बिल 619 रुपये बनता है। 1 साल में उपभोक्ताओं को 7 हजार रुपये की सेविंग होगी। सरकार इस योजना के तहत हर साल 250-300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हालांकि सीएम ने ये भी बताया कि अगर प्रदेश में मुफ्त बिजली दी जाती है तो लोगों को बिजली की बचत करनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि ये सुविधा सिर्फ बिजली में नहीं है। ये महिलाओं को बस में 50 प्रतिशत छूट, हिमकेयर, सहारा और गृहिणी सुविधा योजना का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।

इसी बीच विपक्ष ने भी सीएम पर निशाना साधा है। किसी ने कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने का विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि आप जनता को मुफ्तखोर बनाते हैं। अब वही लोग 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किए हैं। ऐसा लगभग विपक्ष में बैठे सभी नेताओं ने इस फ्री का विरोध किया है। किसी ने बिजली को लेकर तंज कसा है तो किसी ने दूसरी योजना को लेकर कई बातों का विरोध किया है।

इसे भी पढ़ें: LPG Gas Price: 1 सितंबर से हो जाएगा गैस की कीमतों में बदलाव,जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...