एलन मस्क ने डील की डन, इतने करोड़ रुपए में खरीद लिया ट्वीटर! कल से शेयरों की खरीद और बिक्री बंद

 
एलन मस्क ने डील की डन, इतने करोड़ रुपए में खरीद लिया ट्वीटर! कल से शेयरों की खरीद और बिक्री बंद

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने आज यानि मंगलवार को डील डन कर ट्वीटर को खरीद लिया है, जिसके संकेत उनके एक ट्वीट पर किए गए पोस्ट से मिल रहे हैं. एलन ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए इस डील को लॉक कर दिया है क्योंकि उनसे कहा गया था कि 28 अक्टूबर तक ट्विटर की खरीदने का प्रोसेस हर हाल में पूरा करें. हालांकि अब आज से ही ट्वीटर के शेयर की खरीद और ब्रिकी बंद कर दी जाएगी.

कितने रुपए में हुई ट्वीटर की डील?

जानकारी के मुताबिक ये डील 4,400 करोड़ डॉलर की है, हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि बीते बुधवार को ट्विटर के सैनफ्रांसिस्को में स्थित मुख्यालय गए थे जिससे संकेत मिले थे कि डील जल्द ही होने वाली है. वहीं गौर करने वाली बात यह है कि वहां उन्होंने खुद को कंपनी के बॉस की तरह खुद को प्रेजेंट किया. साथ ही उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल के बायो में अब 'Chief Twit' लिख लिया है.

WhatsApp Group Join Now

53.35 डॉलर पर जाकर बंद हुआ शेयर का भाव

वहीं कल यानि बुधवार को ट्विटर का शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर 53.35 डॉलर के स्तर पर जाकर बंद हो गया है इसलिए अब ट्वीट के शेयर की खरीद और बिक्री बंद हो गई है. हालांकि ट्विटर की हिस्सेदारी खरीदने के लिए मस्क ने इसके शेयर के लिए प्रति शेयर 54.20 डॉलर का भाव रखा है, जो कि ऑफर प्राइस के मुकाबले लगभग डेढ़ फीसदी कम है.

कार्ट ने डील पूरी करने का दिया था आदेश

बताते चलें कि मस्क और ट्वीटर के बीच यह डील अप्रैल के महीने में हुई थी लेकिन फिर यह किन्हीं कारणों की वजह से पीछे हट गए थे. जिसके बाद ट्वीटर ने एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर दी थी. फिर मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एलन मस्क को 28 अक्टूबर तक हर हाल में डील को पूरा करना है, जो कि अब जल्द ही होने भी जा रही है. बस आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

ये भी पढ़ें: Jio ये छोटा रिचार्ज करने पर Amazon Prime, Netflix, Hotstar का दे रहा है फ्री सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल

Tags

Share this story