{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Elon Musk Tweet: दुनिया के सबसे अमीर शख़्स Elon Musk ने ट्वीट कर किया ऐलान छोड़ना चाहते हैं नौकरी, जाने क्या है वजह

 

एक बार फिर सुर्खियों में आए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk, वजह बनी उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गई ट्वीट, जिसमें उन्होंने जाहिर किया है कि वह छोड़ना चाहते हैं नौकरी| वैसे वह कुछ दिनों पहले भी अपने शेयर बेचने को लेकर सुर्खियों में बने थे|

Elon Musk वर्तमान में स्पेसएक्स टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक है. वैसे टेस्ला में ही वो शेयर बेचने को लेकर सुर्खियों में बने थे.

https://twitter.com/elonmusk/status/1469153995428085762?t=EqLLGROF-zxxchJwdMB0Zg&s=19

वैसे टेस्ला के C.E.O Elon Musk ट्विटर पर खासा एक्टिव रहते हैं, चाहे वह किसी विषय पर की गई चर्चा हो, या कसा गया तंज या फिर किसी विषय पर काम करने को लेकर नई योजना | और फिर एक बार उनकी ट्वीट ही बनी सुर्खियों में बने रहने की वजह, जिसमें उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने और एक प्रभावशाली व्यक्ति बनने के बारे में विचार व्यक्त किया है| जिससे साफ जाहिर है की वह नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं|

Elon Musk द्वारा लिखे गए शब्द:-

thinking of quitting my job & becoming an influencer full-time wdyt

वैसे हाल ही में Elon Musk द्वारा टेस्ला में बेचे गए शेयर 92 लाख जिन्हें उन्होंने दो बार में बेचा, जिसकी पूरी कीमत 9.9 अरब डॉलर है। और फिर कई बार की तरह उन्होंने यह निर्णय लेने से पहले ट्वीट कर अपने फॉलोअर्स से राय मांगी थी, 6 नवंबर को Elon Musk ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टेस्ला कंपनी में 10 फ़ीसदी की हिस्सेदारी को बेचने पर राय मांगी थी, जिस पर उनके ज्यादातर फॉलोअर्स ने समर्थन जाहिर किया था।

https://youtu.be/JbkLTIjJuHk

ये भी पढ़ें: Worlds Richest Country: अमेरिका को पछाड़ कौन देश बना दुनिया का सबसे अमीर देश?