{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Employee Pension Scheme: खुशखबरी! कर्मचारियों की सैलरी में होने जा रहा इजाफा, EPFO ने जारी किया आदेश

 

Employee Pension Scheme: वैसे तो कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति की उम्र से ही पेंशन पाने का अधिकार हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर कोई कर्मचारी 20 से अधिक वर्षों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के तहत कवर किया गया हैं, तो वह बोनस का भी हकदार हैं।

जानकारों के अनुसार, ‘अगर किसी कर्मचारी ने ईपीएफ योजना के तहत 20 साल या उससे अधिक की सेवा की है, तो सेवा अवधि में दो साल जोड़े जाते हैं। यह सेवा अवधि एक नियोक्ता के साथ या विभिन्न नियोक्ताओं के साथ हो सकती है। बशर्ते वे ईपीएफ योजना के तहत शामिल हों।

Image credit:- thevocalnewshindi

ऐसे होती है Employee Pension Scheme की कैलकुलेशन

EPS कैलकुलेशन का फॉर्मूला= मंथली पेंशन=(पेंशन योग्य सैलरी x EPS खाते में जितने साल कंट्रीब्यूशन रहा)/70.
अगर किसी की मंथली सैलरी (आखिरी 5 साल की सैलरी का औसत) 15 हजार रुपए है और नौकरी की अवध‍ि 21 साल है तो उसे सिर्फ हर महीने 4500 रुपए की ही पेंशन मिलेगी.

वहीं अगर दो साल का बोनस वर्ष भी जोड़ दिया जाए तो आपको (15,000X23)/70. यानि 4929 रूपये पेंशन मिलेगी. जिसका मतलब आपकी पेंशन में हर महीने 429 रूपये की बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढें: EPFO – इस तारीख को आपके PF खाते में सरकार डालेगी ब्याज का पैसा ,जानें चेक करने का सही तरीका