EPFO Free Insurance: ईपीएफओ अकाउंट होल्डर को मिल रहा लाखों रुपये का लोन, जानें कैसे करें अप्लाई

 
EPFO Free Insurance: ईपीएफओ अकाउंट होल्डर को मिल रहा लाखों रुपये का लोन, जानें कैसे करें अप्लाई

EPFO Free Insurance: डिजिटल इंडिया प्रोग्राम में Provident Fund खाताधारकों को कई सुविधाएं मिल रही हैं। EPFO ने खाताधारकों को घर बैठे सुविधा देने के लिए ई-नामिनेशन प्रोसेस की शुरुआत की है। इस सर्विस के जरिए मेंबर आनलाइन पोर्टल पर अपने परिवार के सदस्य को नॉमिनी बना सकता है।

आपको बता दें कि अब प्रोविडेंट फंड का पैसा, कर्मचारी पेंशन योजना और फ्री में 7 लाख रुपए तक के इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए EPFO के ई-सर्विस पोर्टल से ऑनलाइन क्लेम किया जा सकता है. लेकिन, इसके लिए कुछ शर्तें हैं।बता दें कि EPFO की तरफ से मिलने वाले इंश्योरेंस में 7 लाख रुपए तक की अधिकतम सीमा है।

WhatsApp Group Join Now

नॉमिनेशन के बाद ही मिलेगा EPFO Free Insurance

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत अब खाताधारक मेंबर ई-सेवा पोर्टल पर घर बैठे परिवार के सदस्य का ई-नामिनेशन फाइल कर सकता है. पेंशन और मृत्यु क्लेम सेटलमेंट के लिए ई-नामिनेशन होना जरूरी है. EPFO की तरफ से इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है।अबतक 8.50 लाख प्रोविडेंट फंड अकाउंट्स में से सिर्फ 28 हजार खाताधारकों ने ई-नामिनेशन किया है।

ई-नामिनेशन के क्या हैं फायदे

EPFO कार्यालय जाने का झंझट खत्म।

ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत खत्म।

परिवार के एक से ज्यादा सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं,उन्हें बराबर रकम मिलेगी।

कभी भी नॉमिनी बदल सकते हैं. नए सदस्य को जोड़ सकते हैं।

कर्मचारी की मृत्यु के बाद नॉमिनी ई-नॉमिनेशन के जरिए ऑनलाइन क्लेम कर सकता है।

कैसे फाइल करें ई-नामिनेशन?

मेंबर ई-सेवा पोर्टल www.unifiedportal-mem-epfindia.gov.in पर जाएं।

UAN और पासवर्ड के जरिए लाग इन करें।

View Profile के ऑप्शन में पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।

Manage section में जाए और ई-नामिनेशन पर क्लिक करें।

नॉमिनी का नाम, आधार नंबर, फोटो, डेट ऑफ बर्थ, बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।

अगले पेज पर ई-साइन पर क्लिक करें और आधार के जरिए OTP जनरेट करें।

Aadhaar से जुड़े मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।

आपका ई-नॉमिनेशन फाइल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: PM SHRAM YOGI YOJANA- फायदा ही फायदा!यहां निवेश करें हर महीने 200 रुपये और पाएं 36 हजार रुपये पेंशन

Tags

Share this story