EPFO: अब घर बैठे कर पाएंगे अपनी केवाईसी को अपडेट, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

EPFO Account

EPFO: सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अपने सुरक्षित हेतु भविष्‍य निधि (PF) खाते में अंशदान करना जरूरी होता है.इन खातों का मैनेजमेंट कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) देखता है.अगर किसी व्‍यक्ति ने अपना बैंक खाता बदला है जिसमें सैलरी आती है तो इसे पीएफ खाते में भी अपडेट करना होगा. EPFO सभी कर्मचारियों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है, जो कर्मचारी के संस्‍थान बदलने के बावजूद नहीं बदलता है.

हालांकि, इन सुविधाओं का ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए एक कर्मचारी को ईपीएफओ के साथ अपने कस्टमर केवाईसी डिटेल को अपडेट करना चाहिए.अगर आपने अभी तक ईपीएफओ पोर्टल पर अपना केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रोसेस को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं.

Image credit: Represantative news

ऐसे बदल सकते हैं अपना बैंक खाता

-सबसे पहले EPFO पोर्टल पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉग इन करें.
-इसके बाद सबसे ऊपर दिए गए ‘Manage’ ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करें.
-इसमें नीचे आने पर आपको ‘KYC’ ऑप्‍शन का चुनाव करना होगा.
-फिर आपसे डॉक्‍यूमेंट टाइप का विकल्‍प पूछेगा जिसमें बैंक सेलेक्‍ट कीजिए.
-इसके बाद अपना बैंक खाता, आईएफएससी कोड सहित अन्‍य जानकारियां अपडेट कर ‘Save’ पर क्लिक करेंगे.
-डिटेल अपडेट करने के बाद आप इसे ‘KYC pending for approval’ ऑप्‍शन में जाकर देख सकते हैं.
-अगर सबकुछ सही है तो आप अपने नियोक्‍ता को डॉक्‍यूमेंट का प्रूफ उपलब्‍ध करा दीजिए आपका बैंक खाता अपडेट हो जाएगा.

ऐसे करें केवाईसी डिटेल अपडेट

ये भी पढ़ें : Petrol Pump Facilities: क्या आपको पेट्रोल पंप पर ये 6 सुविधाएं मिलती हैं बिल्कुल मुफ्त,जानें नियम

Exit mobile version