EPFO Account: ईपीएफओ जल्द खाताधारकों के अकाउंट में सालाना ब्याज राशि जमा करने वाला है। इससे करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होने वाला है। भारत सरकार पहले ही पीएफ कर्मचारियों के लिए 8.1 फीसदी ब्याज पीएफ ब्याज की घोषणा कर चुकी है।
लेकिन इससे पहले कर्मचारी भविष्य निधि समगठन ने अपने 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को अलर्ट किया है. ईपीएफओ पीएफ के रूप में कटने वाली कर्मचारियों की राशि को मैनज करता है.अगर आप भी ईपीएफओ के मेंबर हैं, तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है.
EPFO ने किया ये ट्वीट
ईपीएफओ ने ट्वीट कर लिखा- ‘फर्जी कॉल और SMS से सावधान रहें. ईपीएफओ कभी भी अपने सदस्यों से फोन, ई-मेल या सोशल मीडिया पर पर्सनल डिटेल्स शेयर करने के लिए नहीं कहता है.’ ईपीएफओ और इसके कर्मचारी कभी भी ऐसी जानकारियां नहीं मांगते हैं. EPFO ने अपने सदस्यों से अपना UAN, पैन, पासवर्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, ओटीपी, आधार और फाइनेंसियल डिटेल्स किसी से भी शेयर नहीं करने की सलाह दी है.
EPFO Account पर ये है ब्याज दर?
भारत सरकार पहले ही पीएफ कर्मचारियों के लिए 8.1 फीसदी ब्याज पीएफ ब्याज की घोषणा कर चुकी है।आपको बता दें कि यह ब्याज दर पिछले 4 दशक का सबसे कम ब्याज दर बताया जा रहा है।1977-78 में EPFO ने 8 फीसदी की ब्याज दर तय की थी. लेकिन इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही है.पीएफ का ब्याज तय होने के बाद से अधिकतर सभी नौकरी पेशा इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि पीएफ का ब्याज उनके खाते में जल्द आएगा।
ये भी पढ़ें: EPFO- सरकार इस दिन डालेगी ब्याज का पैसा,यहां जाने कैसे कर सकते हैं घर बैठे चेक