{"vars":{"id": "109282:4689"}}

EPFO Alert: सावधान! आपकी एक गलती कर देगी अकाउंट खाली, EPFO ने चेतावनी जारी कर कहा इन बातों का रखें ध्यान

 

EPFO Alert: ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने अपने सब्‍सक्राइबर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर चेतावनी जारी की है। ईपीएफओ ने जानकारी दी है कि फ्रॉड करने वाले कर्मचारियों से उनकी पर्सनल डिटेल मांग रहे हैं। ईपीएफओ ने ट्वीट किया कि ईपीएफओ ने ट्वीट किया कि अगर कोई व्‍यक्ति खुद को संस्‍था का सदस्‍य बताकर आपके अकाउंट से जुड़ी या दूसरी गोपनीय जानकारियां मांगता है तो उसे बिलकुल ना दें।

जरूर ध्यान रखें ये बात

ईपीएफओ ने कहा कि संगठन सब्‍सक्राइबर्स से आधार, पैन, यूएएन (UAN), बैंक अकाउंट या ओटीपी जैसी जानकारियां फोन कॉल्‍स या सोशल मीडिया के जरिये नहीं मांगता है। साथ ही ईपीएफओ ने बताया कि सब्‍सक्राइबर्स कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।

https://twitter.com/socialepfo/status/1624008114394763264?s=20&t=FLw5bZ6K2JcqzOlWkToEDQ

लालच बनता है ठगी की वजह


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऑनलाइन फ्रॉड के संभावित खतरे से अपने सदस्यों को बचाने के लिए चेतावनी जारी की है और बचाव के टिप्स भी दिए हैं. ईपीएफओ ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने सदस्यों से कहा है कि वह ‘फर्जी कॉल/मैसेज से सावधान रहें। लालच के चक्कर में नहीं फंसें।

जानकारी साझा नहीं करें


ईपीएफओ ने अपने सदस्यों को यूएएन/पासवर्ड/पैन/आधार जैसी महत्वपूर्ण जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करने की चेतावनी दी है. ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को इन विवरणों को फोन या सोशल मीडिया पर किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए, भले ही दूसरा पक्ष ईपीएफओ का प्रतिनिधि होने की बात क्यों न कह रहा हो।

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?