EPFO: पीएफ कर्मचारियों को सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट,6 करोड़ लोगों के पीएफ खाते में सीधे ट्रांसफर होगी रकम

 

कोरोना के बाद स्थिति में सुधार तो हुआ है लेकिन अभी भी कई लोगों की फाइनेंसियल स्थिति उतनी बेहतर नहीं हुई है। इस बीच पीएफ कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली गिफ्ट दिया। दिवाली गिफ्ट मतलब खुशखबरी!

सरकारी व गैरसरकारी संस्था में नौकरी कर रहे लोग, जिनका पीएफ कट रहा है। उन कर्मचारियों के खाते में
दिवाली से पहले ही ईपीएफओ की ओर से ब्याज का पैसा ट्रांसफर होना शुरू हो गया है। आपको भी इस त्यौहार अगर रुपए की जरूरत है और आप पीएफ कर्मचारी है तो ईपीएफओ की ओर से आपके खाते में 8.5 प्रतिशत ब्याज ट्रांसफर हो रहा है।

साथ ही कर्मचारी प्रॉविडेंट फंड से 1 लाख रुपये एडवांस में भी निकाल सकते हैं। इस रुपए का इस्तेमाल आप मेडिकल इमरजेंसी के समय कर सकते है। पहले मेडिकल बिल जमा करने के बाद इसका पेमेंट होता था। लेकिन अब 3 दिन के बजाय अब सिर्फ 1 घंटे के भीतर पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

यूं चेक करें रकम

  • सबसे पहले Epfindia.Gov.In वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • फिर इस वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दाहिनी तरफ के कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Unifiedportalmem.Epfindia.Gov.In/Memberinterface पर जाएं।
  • इसके बाद क्लेम फॉर्म 31,19,10 सी एवं 10 डी भरें।
  • अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और सत्यापित करें।
  • Proceed For Online Claim पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें।
  • पैसे निकालने का कारण चुनें। राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें। साथ में अपना पता दर्ज करें।
  • Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर मिला ओटीपी डालें।
  • इससे आपका क्लेम फाइल हो जाएगा। फिर सिर्फ 1 घंटे के अंदर पीएफ क्लेम का पैसा आ जाएगा।
https://youtu.be/jwMZV5PUcCU

ये भी पढ़ें: Money Tips: घर पर पड़ा पुराना बेकार सिक्का आपको दिला सकता है लाखों रुपए, जानें प्रोसेस

Tags

Share this story