EPFO Interest: इन 3 तरीकों से तुरंत पता कीजिए कि आपके खाते में ईपीएफओ का ब्याज आया कि नहीं

EPFO

The Vocal News

Employee Provident Fund यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खातों में 8.50 की दर से ब्याज जमा किए जा चुके हैं। इससे पीएफ खाता धारकों को काफी लाभ मिलने वाला है। जी हां! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने खाताधारकों के अकाउंट में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खातों में 8.50 की दर से ब्याज जमा किए हैं।

मैसेज से भी लगा सकते हैं पता

आप इस खबर को आसानी से मोबाइल के जरिए भी पता कर सकते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ में रजिस्टर्ड है तो आप SMS के माध्यम से पता कर सकते हैं। इसके लिए बहुत आसान तरीका है। आपको अपने मोबाइल से EPFO UAN LAN (भाषा) टाइप करना होगा। अगर आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो भाषा की जगह HIN लिखिए।

वहीं अगर आप अंग्रेजी के विद्वान हो तो भाषा की जगह ENG लिखिए। अन्य भाषा में जानकारी चाहते हैं तो उस भाषा के शुरू के तीन अक्षर लिखिए। इसके बाद 7738299899 नंबर पर मैसेज भेज दीजिये।
कुछ समय बाद आपके पीएफ खाते की जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।

मिस्ड कॉल भी आसान तरीका है।

अगर आप अपने पीएफ खाते की जानकारी फोन के माध्यम से जानना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: EPFO: पीएफ खाते से भी कर सकते हैं एलआईसी प्रीमियम का भुगतान, इस तरह मिलती है सुविधा

Exit mobile version