EPFO: PF खाताधारकों की हुई मौज! सरकार ने खातों में डाले पैसे, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

 
EPFO: PF खाताधारकों की हुई मौज! सरकार ने खातों में डाले पैसे, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

Employees Provident Fund: सरकार ने आपको एक राहतभरी खबर दी है। जो पीएफ खाताधारकों के लिए है।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के खाते में ब्याज का पैसा डालना शुरू कर दिया है। सरकार EPF अकाउंट होल्डर्स के खाते में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज ट्रांसफर कर रही है। आपको बता दें कि इस बार 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है।

https://twitter.com/socialepfo/status/1586961392820965376?s=20&t=U_0HI1u1drQ_9YU0yS96XA

इस बार मिला पिछले सालों के मुकाबले कम ब्याज

इस बार सरकार द्वारा 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। जो पिछले 40 साल में सबसे कम है. आपको बता दें कि पिछले साल भी कर्मचारियों को 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया गया था.

जानें कैसे चेक करें बैलेंस

1. Missed Call से ऐसे जानें EPFO बैलेंस

आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है

WhatsApp Group Join Now

2. Online ऐसे चेक करें बैलेंस

1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.

EPFO: PF खाताधारकों की हुई मौज! सरकार ने खातों में डाले पैसे, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस
credit- Pixa

3. SMS के जरिए ऐसे चेक करें EPFO बैलेंस

अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं.
इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा.
इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा
 पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है.
पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Google Chrome Alert: हैकर्स से बचने के लिए क्रोम पर तुरंत कर लें ये काम, वरना हो सकती है परेशानी

Tags

Share this story