EPFO: पीएफ कर्मचारियों की आने वाली है तगड़ी मौज, इस दिन सरकार डालेगी खाते में पैसे, देखें पूरी जानकारी

 
EPFO: पीएफ कर्मचारियों की आने वाली है तगड़ी मौज, इस दिन सरकार डालेगी खाते में पैसे, देखें पूरी जानकारी

EPFO खाता धारकों को सरकार बहुत जल्द बड़ी खुशखबरी देने वाली है जानकारी मिल रही है कि बैंक खाते में जल्दी ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. इस बार अनुसार इस बार 8.1 फीसदी के हिसाब से पीएफ का ब्याज (PF Interest) कर्मचारियों को मिलेगा. बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से देश के 7 करोड़ लोग जुड़े हैं.

जानकारी के अनुसार आपके पीएफ खाते में ब्याज का पैसा 31 जुलाई तक ट्रांसफर किया जा सकता है. फिलहाल ईपीएफओ (EPFO) ने ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने की तारीख का तो ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 31 जुलाई की बात कही है.

अगर आप अपने PF Account का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आसानी से नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है उस रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल से कर सकते हैं. इसके तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर (registered number) पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

SMS से चेक करें बैलेंस

SMS के जरिए भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. ईपीएफओ में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर (registered mobile number) से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजना होगा है. LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा. इसी तरह हिंदी के लिए HIN लिखना पड़ेगा.
इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Credit Card Update: इन बातों का रखेंगे ख्याल तो क्रेडिट कार्ड कभी नहीं बनेगा बोझ, रहेंगे हमेशा टेंशन फ्री, तुरंत जानें

Tags

Share this story