5G नेटवर्क की फील्ड टेस्टिंग शुरू, इन कंपनियों का मिल रहा सहयोग

 
5G नेटवर्क की फील्ड टेस्टिंग शुरू, इन कंपनियों का मिल रहा सहयोग

3G और 4G के आने के बाद अब 5G नेटवर्क को लाने पर लगातार काम चल रहा है. देश के चार सर्किलों में रिलाइंस जियो और रियालंस इंडस्ट्रीस ने 5G नेटवर्क की फील्ड टेस्टिंग को शुरू कर दिया है. इस काम में कंपनी का साथ देने के लिए कई कंपनियां सहयोग कर रही हैं. कंपनी पहले टेस्टिंग के जरिए बेस तैयार कर रही है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पर कार्य किया जाएगा.

कंपनी 5G नेटवर्क के लिए अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर टेक्नोलॉजी का उपयोग करके टेस्टिंग पर जोर दे रही है. वहीं दिल्ली में एरिक्सन के साथ 5G टेक्नोलॉजी का उपयोग करके टेस्टिंग चल रही है. इसके अलावा मुंबई और पुणे में भी टेस्टिंग का कार्य जारी है. गुजरात में सैमसंग के साथ मिलकर टेस्टिंग की जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

हैदराबाद में भी 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू करने की तैयारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी हैदराबाद में भी टेस्टिंग शुरू करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि कमर्शियल लांच जल्द नहीं किया जाएगा क्योंकि अभी तक सरकार ने किसी भी कंपनी को 5G सेवाओं के रोलआउट के लिए स्पेक्ट्रम और लाइसेंस नहीं दिया है.

आपको बता दें कि आरजियो एमएमवेव और मिड-बैंड स्पेक्ट्रम इन दोनों का प्रयोग कर अपने नेटवर्क और उपकरणों का टेस्टिंग कर रहा है. इससे पहले RIL की डिजिटल ब्रांच और जियो प्लेटफार्म लिमिटेड ने घोषणा कर बताया था कि उसने एक सेल से 1 GBPS का थ्रूपुट हासिल कर लिया है. जल्द ही वह अपनी 5G क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा.

ये भी पढ़ें: आज से Gold Hallmarking शुरू, इस एप से पहचाने कितने कैरट का है सोना

Tags

Share this story