{"vars":{"id": "109282:4689"}}

First Product of Companies: टेलीकॉम कंपनियों को बनाना पड़ा था टॉयलेट पेपर! जानें कैसे मिली अलग पहचान

 

First Product of Companies: हर बड़ी चीज की शुरुआत छोटे से होती है। ये कहावत बिल्कुल भी गलत नहीं है। दुनिया में जितनी बड़ी कंपनियों के नाम आप जानते हैं उनकी शुरुआत कहीं ना कहीं बहुत छोटे स्तर से हुई। ऐसी कई कंपनियों ने ऐसे-ऐसे प्रोडक्ट्स बनाए जिन्हें आप सोच भी नहीं सकते। इसमें हर तरह की कंपनियां शामिल हैं। चलिए आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं। First Product of Companies के नाम भी आपको जान लेने चाहिए।

First Product of Companies क्या था

Nokia: नोकिया ने सबसे पहले टॉयलेट पेपर बनाने से शुरुआत की थी। अब बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टॉयलेट पेपर बनाकर भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाती थी। स्मार्टफोन के दौर से पहले नोकिया का दबदबा भारत में खूब रहा मगर कंपनी का पहला प्रोडक्ट मोबाइल नहीं था।

Sony: आज के समय में सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट के लिए मशहूर है। स्मार्टफोन, होम थिएटर, टीवी समेत ये कंरपी म्यूजिक और टेलीविजन चैनल भी चलाती है। मगर इस कंपनी का पहला प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक राइज कुकर था। ये प्रोडक्ट सफल नहीं हुआ जिसके बाद टेप रिकॉर्डर बनाने का काम शुरू किया।

Colgate: आज के समय कोलकेट का विज्ञापन कई बड़े सितारे करते रहते हैं। दांतों की सुरक्षा करने वाली कॉलगेट कंपनी ने सबसे पहले मोमबत्ती बनाने का काम शुरू किया था। मगर साल 1896 के बाद से कंपनी ने ट्यूब बनाना शुरू किया और धीरे-धीरे चीजें काफी बदल गईं।

Toyota: अगर आप टोयोटा का नाम सुनते हैं तो कार सबसे पहले आता है। सभी जानते हैं कि ये जापान की कंपनी है जो साल 1926 में शुरू हुई। मगर इससे पहले कंपनी ने ऑटोमैटिक करघों का काम करती थी मगर चीन के साथ युद्ध में सब खत्म हो गया था। बाद में कंपनी कार बनाने का काम करने लगी जो अब काफी सफल है।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: मात्र एक हजार रुपये में ले सकते हैं सोलर फ्रेंचाइजी, जानें क्या है प्रोसेस