Fix Income Scheme: सिर्फ 5 सालों के लिए करें निवेश, फिर मिलेगा ऐसा रिटर्न कि आप हो जाएंगे हैरान, जानें क्या है स्कीम

 
Fix Income Scheme: सिर्फ 5 सालों के लिए करें निवेश, फिर मिलेगा ऐसा रिटर्न कि आप हो जाएंगे हैरान, जानें क्या है स्कीम

Fix Income Scheme: आज के समय में मार्केट में इतने उतार-चढ़ाव चल रहे हैं कि लोग पैसे इनवेस्ट करने में डरते हैं। बिना जोखिम उठाए तो कोई काम नहीं हो पाता है लेकिन अगर आपको भविष्य सिक्योर चाहिए तो जोखिम उठाना चाहिए। बैंक FD में ग्राहक 1-10 साल की अलग-अलग अवधि के लिए एकमुश्त रुपया जमा करता है। इसमें जमा के समय ब्याज तय होता है। जब एफडी मैच्योर हो जाती है तो तय ब्याज का रुपया मिल जाता है। मगर एक ऐसी भी योजना है जो 5 साल के कार्यकाल में पैसे जमा कराती है और अच्छा रिटर्न देती है। Fix Income Scheme के तहत आपको ऐसा रिटर्न मिलता है जो उम्मीद से ज्यादा होता है।

SBI में जमा करें 5 लाख रुपये और पाएं अच्छा रिटर्न

एसबीआई बैंक में अगर आप 5 लाख रुपये की एफडी 5 साल के लिए कराते हैं तो फायदा होगा। इसमें रेगुलर कस्टमर को मैच्योरिटी पर 5.5 प्रतिशत सालाना ब्याज पर 6.57 लाख रुपये के आस-पास की धनराशि मिल जाएगी। इसका मतलब 5 सालों में आपको 1.57 लाख रुपये का फायदा होता है। वहीं अगर वरिष्ठ नागरिक ने 5 साल के लिए 5 लाख रुपये जमा किया तो मैच्योरिटी पर 6.83 लाख रुपये मिलेगा। SBI की ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम जमा करने पपर 15 जून, 2022 से लागू की गई हैं। अगर एसबीआई कर्मचारी समान अवधि के लिए पैसा जमा करता है तो उन्हें 1 फीसदी ब्याज मिल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Fix Income Scheme: सिर्फ 5 सालों के लिए करें निवेश, फिर मिलेगा ऐसा रिटर्न कि आप हो जाएंगे हैरान, जानें क्या है स्कीम

हर बैंकों की Fixed Deposit/Term Deposit स्कीम सुरक्षित ही होती है। फिर भी जोखिमों को पढ़ने कर ही इस प्रोसेस को आगे बढ़ाना सही होता है। 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है। एफडी में जमा ब्याज पर टैक्स जरूर लगता है। टैक्स बचत और निश्चित धनराशि पाने के लिए इस स्कीम में निवेश करना सही रहता है।

इसे भी पढ़ें: Agriculture Scheme: इस योजना का लाभ किसानों के लिए बन सकता है वरदान, ऐसे उठाएं इसका फायदा

Tags

Share this story