Home बिजनेस Fixed Deposit Rate: नये साल में ग्राहकों की हुई चांदी, ये बैंक...

Fixed Deposit Rate: नये साल में ग्राहकों की हुई चांदी, ये बैंक एफडी पर दे रहे 9 प्रतिशत तक ब्याज

ICICI HDFC

Fixed Deposit Rate: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने फिक्स्ट डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को भी बढ़ा दिया दिया गया है। एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा लगभग कई बैकों ने किया है। YES, PNB, BANDHAN, Kotak समेत इसमें कई बैंकों के नाम शामिल हैं। अगर आपको भी अपने पैसों को इसमें लगाना है तो सभी बैंकों की ब्याज दरें (FD rates Hike) चेक कर लीजिए। उसी हिसाब से आपको बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट को शुरू करना चाहिए। जिस बैंक से आपको फायदा हो वहीं से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

किस बैंक के क्या हैं Fixed Deposit Rate?

YES Bank:

यस बैंक ने 3 जनवरी 2023 को ₹2 करोड़ तक की एफडी पर ब्याज दर में बदलाव का ऐलान किया है. 7 दिनों से लेकर 120 महीने तक की जमा अवधि पर बैंक आम जनता को 3.25% और 7.00% के बीच इंटरेस्ट दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.75% से 7.75% है.

BANDHAN Bank:

credit : twitter.com/ani_digital

बंधन बैंक ने 5 जनवरी 2023 को एफडी पर मिलने वाले ब्याज में वृद्धि का ऐलान किया है. 7 दिनों से 10 वर्षों में पूरी होने वाली एफडी पर बैंक वर्तमान में 3.00% से 5.85% है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.75% से 6.60% है. बैंक आम नागरिक कों 7.50% की अधिकतम ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 8% इंटरेस्ट दे रहा है.

Kotak Mahindra Bank:

कोटक महिंद्रा बैंक ने 4 जनवरी, 2023 को बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस तक की वृद्धि की. 390 दिनों से लेकर दो साल से कम की परिपक्वता वाली एफडी पर बैंक अब आम जनता को 7% का अधिकतम ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.50% है.

Punjab National Bank:

पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जनवरी को बचत खातों और फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में वृद्धि की घोषणा की. पीएनबी ने सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की, जबकि एफडी पर ब्याज दर में 50 आधार अंकों तक की वृद्धि की. बैंक अब एफडी पर 4 से लेकर 8 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.

Indian Overseas Bank:

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 1 जनवरी को 7 से 90 दिनों की अवधि अल्पकालिक एफडी पर ब्याज दर में 75 आधार अंकों की वृद्धि की. बैंक वर्तमान में 444 दिनों की एफडी पर 6.55% का अधिकतम ब्याज देता है. जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त दरें क्रमशः 0.50% और 0.75% बनी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: Bank Rules: बैंक अकाउंट में पैसे नहीं? फिर भी निकाल सकते हैं जरूरत के हिसाब से रकम, जानें क्या है नियम?

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट