Flight Ticket : कम कीमत में करें टिकट बुकिंग, अपनाएं ये तरीका

 
Flight Ticket : कम कीमत में करें टिकट बुकिंग, अपनाएं ये तरीका

Flight Ticket : आज के हाईटेक जमाने में विमान में सफर करना आम बात हो गया है. दुनिया इतनी फास्ट हो चुकी है कि, हर दस मिनट में कहीं-न-कहीं, किसी-न-किसी देश या राज्य के लिए विमान उड़ाने भरती ही हैं.

लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही सभी विमानों का किराया बहुत बढ़ गया है. जिसके कारण लोग इसमें सफर करने से पहले हिचकिचाते हैं. बजट नहीं बन पाने के कारण उन्हें ट्रेन, बस, कार का सहारा लेना पड़ता है.

हालांकि प्लेन में सफर करने से समय की बचत होती है. बेहद कम समय में यात्री अपने गंत्वय तक पहुंच जाते हैं. जिसके लिए आपको ट्रेन की अपक्षा तीन रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं.  

तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इन तरीकों को अपनाकर कीमत को कम करवा सकते हैं.

  • यात्रा अगर सुनिश्चित और तय है तो आप तीन महीने पहले बुकिंग करवा सकते हैं. जिससे आपको मनचाहा सीट मिलेगा. साथ ही कीमतों में भी आप भारी गिरावट देखेंगे.

  • टिकट को कोशिश करें कि मंगलवार बुधवार या शनिवार को बुक करवाए. दिन का असर भी किराए पर पड़ता है. साथ ही त्योहार जैसे- दिवाली, छठ, होली, क्रिसमस में सफर करने से बचने की कोशिश करें. क्योंकि इन दिनों बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं, जिससे आपके किराए में भारी बढ़ोत्तरी होती . साथ ही आपको समय रहते मनचाहा बुकिंग भी नहीं मिलता. इससे आपकी जेब ज्यादा ढ़िली पड़ सकती है.
  •  सबसे अहम बात का खास ख्याल रखें कि, जब भी आप फ्लाइट के टाइम का चुनाव करते हैं तो समय का खास ख्याल रखें. क्योंकि सुबह की फ्लाइट का चुनाव करने से किराए में लाभ मिलता है.

  • क्नेक्टिंग फ्लाइट् को ज्यादा प्राथिमकता दें. सीधी उड़ान भरने से ज्यादा किराया लगता है. जबकि कनेक्टिंग उड़ानों में किराया कम लगता है.  

यह भी पढ़ें - Central Government Scheme: खुशखबरी! मोदी सरकार किसे और क्यों दे रहीं हैं? 500 रुपये, ऐसे करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story