Free Ration: राशन कार्ड धारकों को मिलता रहेगा फ्री राशन, जानें कब तक मिलेगी ये सुविधा

 
Free Ration: राशन कार्ड धारकों को मिलता रहेगा फ्री राशन, जानें कब तक मिलेगी ये सुविधा

Free Ration: गरीबों को कोरोना काल के बाद से फ्री राशन मिल रहा है. आर्थिक मजबूरी के चलते मोदी सरकार ने फ्री राशन की सुविधा कार्ड धारकों को देने का फैसला किया है.

कब तक Free Ration मिलता रहेगा?

पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबि‍नेट मीट‍िंग में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (PMGKAY) को 3 महीने के ल‍िए और बढ़ा द‍िया गया है. फ्री राशन योजना को द‍िसंबर 2022 तक बढ़ा द‍िया गया है.

Free Ration: राशन कार्ड धारकों को मिलता रहेगा फ्री राशन, जानें कब तक मिलेगी ये सुविधा

ऐलान के बाद राशन कार्ड धारकों को राहत मिली है. केंद्र सरकार की तरफ से योजना को कोरोना के दौरान अप्रैल 2020 में शुरू क‍िया गया था. बाद में मार्च 2022 में इसे छह महीने के ल‍िए बढ़ाकर स‍ितंबर तक कर द‍िया गया. अब सरकार ने एक बार फ‍िर इसे तीन महीने के ल‍िए बढ़ाकर द‍िसंबर 2022 तक कर द‍िया है.

WhatsApp Group Join Now

इस योजना से कितने लोगों को फायदा होगा?

इस योजना से 80 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. योजना में करीब 45 हजार करोड़ रुपए का खर्च आयेगा. अब तक इस योजना में 3 लाख 45 हजार करोड़ मात्र खर्च हो चुके हैं.

https://twitter.com/Anurag_Office/status/1575063693741608960?t=XajW5yxrLTCwClr5W1axvg&s=19

इससे सीधे तौर पर 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की दुनिया की सबसे बड़ी अन्‍न योजना है.

कितना राशन फ्री मिलता है?

केंद्र की इस योजना के तहत देश के सभी गरीब राशन कार्ड धारक परिवारों को 5 किलो राशन प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि मुहैया कराया जाता है. शुरुआत में एक परिवार को एक किलो चने की दाल और जरूरी मसालों की किट दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: देश के खिलाफ षड़यंत्र रचने पर भी मात्र पांच साल के लिए ही क्यों बैन हुआ PFI? समझिए कानूनी दांव-पेच

Tags

Share this story