1 जून से सर्राफे के दुकानदारों के लिए सरकार ने लागू किया ये नियम, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

 
1 जून से सर्राफे के दुकानदारों के लिए सरकार ने लागू किया ये नियम, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

सरकार ने 1 जून से सर्राफे की दुकान करने वाले हर दुकानदार के लिए सोने और आर्टिफैक्ट पर हॉलमार्किंग (HallMarking) अनिवार्य कर दी है. माना जा रहा है कि एक जून के बाद से कोई भी दुकानदार ग्राहकों को बिना हॉलमार्क के सामान नहीं बेच पाएगा. आपको बता दें कि सोने के सामान पर हॉलमार्क लगने से उसकी शुद्धता पता चल जाती है. साथ ही बाजार में उसकी कीमत भी उचित मिलती है.

आपको बता दें कि सोने की शुद्धता अब तीन ग्रेड में होगी. 14 कैरट, 18 कैरट और 22 कैरट. हॉलमार्किंग (HallMarking) की व्यवस्था शुरू होने से दुकानदार और ग्राहक दोनों का फायदा रहेगा. साथ ही ग्राहक के मन में सोनो को लेकर कोई संशय नहीं रहेगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार भारत हर साल करीब 700-800 टन सोना आयात करता है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे होती है सोने की गुणवत्ता की जांच

बाजार में सोना आने से पहले उसकी गुणवत्ता जांच की जाती है. सोने की हॉलमार्किंग (HallMarking) की प्रक्रिया में ज्वैलर्स BIS के A&H सेंटर पर जमा की जाती है फिर वहां उसकी गुणवत्ता की जांच की जाती है. रिजल्ट के हिसाब से बीआईएस उस पर मार्किंग करता है. जिसके बाद सोना बाजार में पहुंचता है और ग्राहकों को दिया जाता है.

2019 में हुई थी HallMarking को अनिवार्य करने की घोषणा

केंद्र ने 15 जनवरी, 2021 से सोने के आभूषणों तथा कलाकृतियों के लिए हॉलमार्किंग को अनिवार्य करने की घोषणा नवंबर, 2019 में की थी. सर्राफा कारोबारियों को हॉलमार्किंग की तैयारी करने तथा भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक साल से अधिक का समय दिया गया था. फिर कोविड के बीच सर्राफा कारोबारियों की मांग पर हॉलमार्किंग की समय सीमा जून, 2021 कर दी गई थी.

वहीं बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा है कि जून से हॉलमार्किंग अनिवार्य करने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने बताया कि हमें इस तारीख को आगे बढ़ाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 34,647 सर्राफा कारोबारियों ने बीआईएस के पास रजिस्ट्रेशन कराया है.

घर बैठे ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

सर्राफे के दुकानदारों के लिए बीआईएस के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को काफी आसान है. यह काम दुकानदार अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें www.manakonline.in की वेबसाइट पर जाना है. यहां मांगे गए दस्तावेजों को जमा करना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी पड़ेगी. फिर आखिर में प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप्लिकेंट BIS का रजिस्टर्ड ज्वैलर हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Vaccine लगवाने वालों को ये सरकारी बैंक दे रहा अधिक ब्याज, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Tags

Share this story