Gas Price Rise: अब महंगी हुई रोटी, सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी, जानें कितना का हुआ

 
Gas Price Rise: अब महंगी हुई रोटी, सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी, जानें कितना का हुआ

Gas Price Rise: गैस के उपभोक्ताओं के लिए एक बार फिर से चिंताएं बढ़ गईं हैं. गैस के दाम में दूसरी बार इजाफा हुआ है. दिल्ली में एक मार्च यानि आज से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर(Gas cylinder) की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 794-819 रुपये हो गई है. गैस के दाम बढ़ने से जनता की जेब पर आज से बोझ पड़ना शुरू हो गया है. वहीं 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,614 रुपये हो गई है.

दिल्ली में एक दिसंबर से लेकर अब तक रसोई गैस सिलेंडर (Gas cylinder) 225 रुपये महंगा हुआ है. एक दिसंबर को रसोई गैस की कीमतें 594 से बढ़कर 644 रुपये हुई थी. इसके बाद एक जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हुई. फिर चार फरवरी से 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी 719 रुपये से बढ़कर 769 रुपये हुई थी. गैस के बढ़ते दाम ने लोगों के लिए फिर से समस्या पैदा कर दी है. 

WhatsApp Group Join Now

Gas cylinder के दाम 25 फरवरी को ही बढ़े थे

25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई और गैस सिलेंडर (Gas cylinder) की कीमत बढ़कर 794 हो गई. अब एक मार्च यानि कि आज गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब मौजूदा समय में गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 819 रुपये हो गई है. 

कोलकाता में सब्सिडी और कमर्शियल दोनों ही गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये बढ़ने के बाद अब नई कीमत 845.50 रुपये हो गई है, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये का इजाफा हुआ है.

चेन्नई में 835 का हुआ cylinder

बढ़ी हुई कीमत के साथ चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 835 रुपये हो गई है. बात करें 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की तो दिल्ली में अब इसकी कीमत 1,614 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 1,523.50 रुपये थी. मुंबई में अब इस गैस सिलेंडर की कीमत 1,563.50 रुपये, चेन्नई में 1,730.50 रुपये और कोलकाता में 1,681.50 रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें:  दुनिया में सबसे ज़्यादा घंटे काम करने के बावजूद, भारतीय को मिलता है कम वेतन, आंकड़ों में दावा

Tags

Share this story