Gold Price Update: सोने की बढ़ी चमक तो चांदी पड़ा फींका, जानें ताज़ा रेट्स

 
Gold Price Update: सोने की बढ़ी चमक तो चांदी पड़ा फींका, जानें ताज़ा रेट्स

सोना खरीद रहे लोगो के लिए बीते दिन के मुक़ाबले आज का दिन थोड़ा भारी होने वाला है. गुड़ रिटर्न्स के अनुसार बीते दिन देश में प्रति दस ग्राम 22 कैरट सोने की कीमत 46,190 रुपए थी जो कि आज 50 रुपए की उछाल के साथ 46,240 जा पहुंची है. हालांकि चांदी में हल्के फींकेपन के साथ चमक में थोड़ी गिरावट दिखी है. जहां कल तक 67,700 रुपए प्रति किलो बिक रहे चांदी की कीमत आज 200 रुपए की गिरावट के साथ 68,500 रुपए जा पहुंची है.

जानें राजधानी का हाल

बतादें बीते शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 22 कैरट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 46,150 रुपए थी जबकि आज यह कीमत 200 रुपए की उछाल के साथ 46,350 रुपए जा पहुंची है. वहीं चांदी खरीदने जा रहे लोगों को आज बीते दिन के मुक़ाबले थोड़ी राहत मिलेगी. बतादें कल राजधानी में चांदी 67600 प्रति किलो बिक रहा था जबकि आज यह दाम हलकी गिरावट के साथ 68,500 आ पंहुचा है.

WhatsApp Group Join Now

देश की रीढ़ आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई का भी बीते दिन के मुक़ाबले यही हाल रहा. जहां कल तक 22 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 46,190 रुपए बिक रहा था वह आज 50 रुपए की उछाल के साथ 46,240 रुपए पहुंच चुका है. बात करे चांदी की तो बीते दिन के मुक़ाबले मुंबईवासियों को भी थोड़ी राहत मिलती नज़र आ रही है. बतादें चांदी प्रति किलो बीते दिन के मुक़ाबले 200 रुपए की गिरावट के साथ 68,500 प्रति किलो तक आ पहुंचा है.

ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता

आपको बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care App’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: मौका- SBI की इस स्कीम में छोटी रकम देकर उठाएं मोटा रिटर्न, जानें निवेश करने की अंतिम तिथि

Tags

Share this story