comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसGold Necklace Design: स्टाइलिश लुक पाने के लिए ही ट्राई करें ये यूनिक नेकलेस, देखिए लेटेस्ट डिज़ाइन सिर्फ आपके लिए

Gold Necklace Design: स्टाइलिश लुक पाने के लिए ही ट्राई करें ये यूनिक नेकलेस, देखिए लेटेस्ट डिज़ाइन सिर्फ आपके लिए

Published Date:

Gold Nakelace Design: शादी जीवन का सबसे खास दिन होता है ऐसे में हर दुल्हन स्पेशल दिखना चाहती है। बात शादी की हो रही हो और जूलरी के बारे में बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। समय के साथ जैसे जैसे शादी करने की जगह और तरीके बदल रहें है ऐसे में ऐसी के साथ बदल रही है दुल्हन की पहनी जाने वाली जूलरी। दुल्हन का सुंदर और भारी हार उसके श्रृंगार को पूरा करता है। आज हम आपको हार के डिजाइन और उनके बारें में बताने जा रहे हैं। जो शादी के बाद भी अलग अलग मौकों पर आपको देगी खूबसूरत लुक और आपको लगेगा की आपका जूलरी में लगा पैसा वेस्ट नहीं हुआ। जानिए आज का भाव

1.जौधा हार


जोधा हार डिजाइन एक बहुत ही सुंदर हार है जिसे सोने के गहनों के साथ गले में पहना जा सकता है। सकी विरासत शाही राजपूती राजवंश से आती है। इसलिए इसे राजपूती हार या जोधा हार भी कहा जाता है।राजपूती जोधा हार जिसे राजकुमारी जोधा बाई के नाम से भी जाना जाता है।


2.मोती और नगों के मेल वाला हार


ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बड़े-बड़े नगों वाले हार के साथ सफेद मोती जड़ा नेकलेस पहन सकती हैं। सफेद मोती के हार के साथ गहरे रंग के स्टोन भी खुबसूरत लुक क्रिएट करेंगे. ऐसे में आप नगों के चोकर के साथ उससे थोड़ा लंबा मोती का हार और उससे लंबा हार नगों का पहन सकती है। बस ध्यान रहें की नगों का रंग एक ही होना चाहिए। आप अलग अलग रंग के नग आपके लुक को खराब क्र सकते है। इसके अलावा आप अलग रंग के मोती और नग के कॉम्बिनेशन का हार भी चुन सकती है।

3.फ्लोरल डिजाइन हार


फ्लोरल ज्वेलरी की बात ही कुछ और होती है। इस तरह की ज्वेलरी पहनने के बाद लुक में निखार आ जाता है। ये नेकलेस डिजाइन देखने में काफी सिंपल और प्यारी लगती है। आप फ्लोरल डिजाइन नेकलेस को जींस टॉप से लेकर सलवार सूट तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। बाजार में आप इस नेकलेस डिजाइन में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।


4.पत्ती डिजाइन हार


पत्ती डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। मार्केट में आपको पत्ती डिजाइन में पायल से इंयरिंग्‍स तक आसानी से मिल जाएंगे। आप इन्‍हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। बाजार में इस तरह के नेकलेस आपको 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगें। आप इन्‍हें रोज घर पर भी पहन सकती हैं।

5.स्टोन डिजाइन हार


नेकलेस स्टोन डिजाइन नेकलेस को आप किसी भी तरह के फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह पहनने में बहुत क्लासी लुक देता है। बाजार में आपको इस तरह से नेकलेस 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। आजकल आपको बाजार में कलरफुल स्टोन नेकलेस मिल जाएंगे, ऐसे में आप अपने आउटफिट के हिसाब से स्टोन का चुनाव कर सकती हैं।

आज का भाव

अज शनिवार को सोना चांदी की कीमतें में बड़ा दब्लाव दिखाई दिया। आज 26 नवंबर को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें जारी हुईं। 22 कैरेट सोने के दाम 48,700 और 24 कैरेट के दाम 53,120 हो गया है।

ये भी पढ़ें- Gold Price Update: शादियों के सीजन में सोने ने फिर पकड़ी रफ्तार, मुंबई से लेकर हैदराबाद तक इतने हुए भाव, जानें रेट लिस्ट

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

EPFO कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, ईपीएफओ ने लिया बड़ा फैसला

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को अपनी...

Mumbai Indians क्यों है आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम? जानें कब और किसने की स्थापना

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों...