Gold price Latest: सोना का भाव 44,000 के ऊपर खुला, जानें कैसे तय होती है सोने की कीमत

 
Gold price Latest: सोना का भाव 44,000 के ऊपर खुला, जानें कैसे तय होती है सोने की कीमत

Gold price Latest: शहरों में सोने के चांदी की खरीददारी शुरू हो गई है. त्योहार के नजदीक होने के चलते बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है. वहीं सोने के दाम में एक बार फिर शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स (MCX) 44,617 पर सोने का भाव प्रति दस ग्राम पर खुला है. वहीं, चांदी 323 रुपये की गिरावट के साथ 67,222 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

बृहस्पतिवार को एमसीएक्स पर सोने का भाव 44, 879 पर खुला है, वहीं आज यानि शुक्रवार को भाव में 262 की गिरावट के साथ एमसीएक्स (MCX) 44,617 पर सोने का भाव प्रति दस ग्राम पर खुला है. वहीं दिल्ली में आज 22 कैरट वाले सोने का भाव 44,310 प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है. इसके अलावा 24 कैरट वाले सोने का भाव 48,340 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है. वहीं दिल्ली में चांदी का भाव 67,600 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गया है.

WhatsApp Group Join Now

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का रुख नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोने के भावों में नरमी का रुख बना हुआ है. अमेरिका में सोने का कारोबार 4.37 डॉलर की गिरावट के साथ 1,718.80 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं, चांदी का कारोबार 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 25.97 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.

मांग और आपूर्ति तय करती है सोने की कीमत

कुल मिलाकर, देश में सोने की कीमतों में बदलाव, मांग और आपूर्ति पर निर्भर करती है. मुद्रा में उतार-चढाव, सेंट्रल बैंकों से खरीददारी, स्‍थानीय कर भी इसका बहुत बड़ा कारण होते हैं. भारत में सोने की कीमतें, बुलियन एसोसिएशन द्वारा काफी हद तक निर्धारित की जाती है, जिसके बदले सोने के खुदरा विक्रेताओं द्वारा तय किया जाता है.

ये भी पढ़ें: पांच दिन तक ये सरकारी बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सारे जरूरी काम

Tags

Share this story