Gold Price Latest: होली और शादी का सीजन नजदीक आते ही 44,000 के नीचे पहुंचा सोना

 
Gold Price Latest: होली और शादी का सीजन नजदीक आते ही 44,000 के नीचे पहुंचा सोना

Gold Price Latest: होली और शादियों का सीजन नजदीक आते ही बाजार में रौनक आनी शुरू हो गई है. वहीं सोने (Gold) के दाम भी एक इस समय स्थिर हैं, जो सोने के दाम पहले 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम थे वे अब 46,000 के आसपास चल रहे हैं. वहीं आज यानि सोमवार को दिल्ली में 22 केरट सोने के दाम 43,880 औऱ 24 केरट सोने के दाम 44,880 रुपये प्रति दस ग्राम खुले हैं.

वहीं चांदी (Silver) के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है जो चांदी कल 66,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी वो आज यानि सोमवार को 66,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. बाजार में सोने (Gold) के दाम में गिरावट आई हो तो चांदी के रुख बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे होती है Gold केे दाम में बढ़ोतरी

केंद्रीय बैंकों द्वारा पूरी दुनिया में सोने की खरीद-फरोख्‍त की जाती है. इन दिनों हर देश के सेंट्रल बैंक में सोने का सारा भंडारण नहीं होता है जब भी ऐसा होता है तो इससे सोने की कीमतों में तेजी से अस्थिरता देखने को मिलती है. कम शब्दों और आसानी से समझाएं तो यह मांग देश के केंद्रीय बैंकों से ही निकलती है. जब यह मांग, उम्‍मीद की गई मांग से ज्‍यादा बढ़ जाती है तो केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.

विभिन्न शहरों के साने का भाव ये है...

वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,170 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,180 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 43,880 और 24 कैरेट सोना 44,880 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,310 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 46,950 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 42,320 और 24 कैरेट 46,170 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

ये भी पढ़ें: दुनिया के कई बड़े उद्योगपतियों को पछाड़कर अडानी 2021 में कमाई के मामले में बने किंग

Tags

Share this story