Gold Price Latest: सोने के भाव बढ़े तो चांदी की चमक घटी, इतनी रह गई कीमत

 
Gold Price Latest: सोने के भाव बढ़े तो चांदी की चमक घटी, इतनी रह गई कीमत

Gold Price Latest: होली का त्योहार नजदीक आते ही सोने के भाव भी बढ़ गए हैं. 22 कैरट वाले सोने के दाम में पिछले 16 मार्च को 43,840 था वहीं आज सोने का भाव 43,970 प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. यानि कि 130 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं दिल्ली में आज 22 कैरट वाले सोने (Gold) के दाम 44,150 प्रति दस ग्राम खुले हैं और 24 कैरट वाले सोने क दाम 48,160 प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं. इसके विपरीत, चांदी (Silver) का भाव प्रति किलोग्राम 200 रुपये की गिरावट के साथ 66,536 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है जो पिछले दिन का बंद भाव 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,735 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 26 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा. अमेरिकी फेडरल ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजों से पहले इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में तेजी रही.

WhatsApp Group Join Now

वैश्विक बाजारों में सोने के भाव में आई तेजी

वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना (Gold) आज 0.5 फीसदी बढ़कर 1,752.41 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क दरों को शून्य के करीब रखा. अमेरिका में फेड रिजर्व ने कहा कि देश की आर्थिक ग्रोथ करीब 40 सालों में सबसे मजबूत है.

इसके बाद ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी गई. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड स्थिर रही. सोने (Gold) के व्यापारियों को इस सप्ताह के अंत में जारी होने वाले बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड के मौद्रिक नीति निर्णय का भी इंतजार है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को सोना-चांदी (Gold and Silver) में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. सोना अप्रैल वायदा 355 रुपये की तेजी के साथ 45,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.जबकि चांदी 871 रुपये की जोरदार बढ़त के साथ 68,098 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की तेजी का असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें: Airtel ने नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में Jio को पछाड़ा, ट्राई की रिपोर्ट में दावा

Tags

Share this story