Gold Price Latest: सोने के दाम एक बार फिर लुढके, जानें हर शहर में क्यों अलग होता है भाव

 
Gold Price Latest: सोने के दाम एक बार फिर लुढके, जानें हर शहर में क्यों अलग होता है भाव

Gold Price Latest: सोने (Gold) के दाम में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. सोने की खरीदारी करने वाले चाहे तो सोना लेने का मन बना सकते हैं क्योंकि सोना के दाम लागातार पिछले कुछ दिनों से लुढक रहे हैं, आज यानि कि बृहस्पतिवार को एमसीएक्स पर सोना का भाव 44,730 प्रति दस ग्राम पर खुला है. जो कि कल यानि बुधवार को 44,857 था. सोने के दाम में 127 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं दिल्ली में बृहस्पतिवार को 22 कैरट सोने का भाव 47,606 प्रति दस ग्राम है. 24 सोने का भाव 47,976 प्रति दस ग्राम रह गया है. आपको बता दें कि सोने का भाव अभी कुछ महीनों पहले 48 हजार का आंकड़ा भी पार कर गया था. जिससे सोने पर बाजार में एक दम से तेजी आ गई थी.

WhatsApp Group Join Now

ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर लगता है पांच फीसद जीएसटी

वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद, जुलाई 2017 से 1.2% वैट (हर राज्य में अलग होता है) और 1% उत्पाद शुल्क के बजाए 3% GST लगाया जाता है. कस्टम ड्यूटी 10% तय की गई थी लेकिन 2019 में, इसे बदलकर 12.5% कर दिया गया. ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर अतिरिक्त 5% GST भी लगाया जाता है.

भारत में सोने की दरें हर शहर में क्यों होती हैं अलग

आपका बताते चलें कि सोने की ढुलाई की लागत और सुरक्षा के शुल्क महंगे होते हैं जो आगे दिल्ली में सोने की कीमत (Gold Rate) में जुड़ते हैं. बुलियन एसोसिएशन द्वारा सोने के दाम तय किए जाते हैं और प्रत्येक शहर में एक अलग बुलियन एसोसिएशन होता है जो दैनिक आधार पर सोने की कीमतों को तय करती है. इस कारण हर शहर में सोने के विभिन्न रेट तय होते हैं.

ये भी पढ़ें: पांच दिन तक ये सरकारी बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सारे जरूरी काम

Tags

Share this story