Gold Price Today: सोने पर 760 तो चांदी पर गिरे 1,600 रुपये, जानिए आजा का ताजा भाव

 
Gold Price Today: सोने पर 760 तो चांदी पर गिरे 1,600 रुपये, जानिए आजा का ताजा भाव

Gold Price Today: शादियों का सीजन होने के बावजूद सोने और चांदी के रेट में लगातार गिरावट जारी है. हालांकि इससे पहले सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली थी लेकिन अब एक पिछले एक हफ्ते की कीमत पर नजर डालें तो 21 नवबंर से लेकर 27 नवबंर तक सोने (Gold Price in India) पर 760 रुपये की गिरावट आई है जबकि चांदी (Silver Price in India) की बात करें इस पर भी पिछले एक हफ्ते में 1,600 रुपये गिरे हैं. इसलिए अगर आप सोना लेने की सोच रहे हैं तो देर न करें.

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि रविवार को सोने पर 200 रुपये की तेजी आई है. इस हिसाब से 22 कैरट वाला सोना 47,200 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 51,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर हैं. हालांंकि शहरों के रेट अलग-अलग होते हैं. इसके अलावा चांदी की बात करें तो इस पर आझ 900 रुपये की गिरावट आई है. इसलिए आज एक किलो चांदी लेने के लिए आपको 62,200 रुपये देने होंगे.

WhatsApp Group Join Now
शहर का नाम 22 कैरट (Carrat) 24 कैरट (Carrat)
दिल्ली (Delhi) ₹46,640 ₹48,970
लखनऊ (Lucknow) ₹46,640 ₹48,970
जयपुर (Jaipur) ₹46,190 ₹48,500
महाराष्ट्र (Maharashtra) ₹46,220 ₹48,530
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ₹46,220 ₹48,530
हरियाणा (Haryana) ₹47,490 ₹49,860
गुजरात (Gujrat) ₹46,640 ₹48,970
चंदीगढ़ (Chandigarh) ₹46,640 ₹48,970
पश्चिम बंगाल (West Bengal) ₹46,800 ₹49,140
राजस्थान (Rajasthan) ₹46,190 ₹48,500
पुणे (Pune) ₹46,220 ₹48,530

ऐसे करें सोने के खरे होने की जांच

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

इस कारण बढ़ती है सोने की कीमत

आपको बता दें सोने की कीमत मांग के हिसाब से भी निर्भर रहती है. माना जाता है कि त्योहारों पर जब सोने की मांग बढ़ जाती है तो इसके भाव में भी इजाफा होने की पूरी उम्मीद होती है. लेकिन जब इसका सीजन नहीं होता है और मांग नहीं होती है तो सोने के रेट धड़ाम से नीचे की तरफ गिर जाते हैं.

जानें आखिर कितना खतरनाक Omicron variant? WHO ने कहा...

https://youtu.be/3sFFAXnCbIE

ये भी पढ़ें: सिर्फ़ एक सिक्के के बदले आपको मिलेंगे 65 हज़ार रुपए

Tags

Share this story