Gold Price Today: न्यू इयर से पहले गिरा सोने का भाव, जानें 10 ग्राम का दाम

 
Gold Price Today: न्यू इयर से पहले गिरा सोने का भाव, जानें 10 ग्राम का दाम

Gold Price Today: नए साल से पहले सोना खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए आज एक अच्छी खबर सामने आई है . आज यानि 31 दिसंबर को सोने (Gold Price in India) के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सोने पर आज 10 रुपये प्रति ग्राम की मामूली गिरावट है जबकि इससे पहले कल 250 रुपये और उतरे थे. इसलिए सोना खरीदने से पहले एक बार रेट जरूर चेक कर लें.

गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज 22 कैरट वाले सोने के दाम 46,750 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 48,750 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में आज 22 कैरट वाले सोने के रेट 47,040 और 24 कैरट के दाम 51,310 रुपये पर आ गए हैं. इसके अलावा लखनऊ में 22 कैरट वाला सोना 45,590 और 24 कैरट वाला 48,490 रुपये है.

WhatsApp Group Join Now
शहर का नाम 22 कैरट का भाव 24 कैरट का भाव
दिल्ली (Delhi) 47,040 51,310
लखनऊ (Lucknow) 45,590 48,590
नागपुर (Nagpur) 46,750 48,750
मुंबई (Mumbai) 46,750 48,750
हरियाणा (Haryana) 46,490 48,810
पुणे (Pune) 46,040 48,560
कोलकाता (Kolkata) 47,040 49,740
महाराष्ट्र (Maharashtra) 46,070 48,370
मध्य प्रदेश (M.P) 46,070 48,370
बिहार (Bihar) 46,650 48,980

वहीं चांदी (Silver Price in India) का बात करें तो इसकी चमक नए साल से पहले फीकी नहीं पड़ी है. वहीं आज यानि शुक्रवार को चांदी के रेट में 600 रुपये प्रति किलग्राम की तेजी आई है. आज बाजार से 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 62,200 देने होंगे. आपको बता दें कि चांदी के रेट ज्यादातर शहरों में एक से ही होते हैं.

ऐसे करें सोने की जांच

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

2022 Tata Nexon EV Vs Current Model: 400KM रेंज के साथ आ रही है टाटा की इलेक्ट्रिक कार

https://youtu.be/DL4wUQNGxI0

ये भी पढ़ें: आज बाजार में छाई सुस्ती, SBI व PNB के शेयरों में गिरावट जारी

Tags

Share this story