Gold Price Today: सोने और चांदी की चमक पड़ी फीकी, आज 47,070 रुपये का हुआ 10 ग्राम

 
Gold Price Today: सोने और चांदी की चमक पड़ी फीकी, आज 47,070 रुपये का हुआ 10 ग्राम

Gold Price Today: सोने और चांदी के रेट में पिछले दिनों लगातार आ रही तेजी के बाद अब कुछ दिनों से रेट एक ही जगह पर टिके हुए हैं. पिछले तीन दिनों से सोने और चांदी (Silver) की फीकी सी पड़ गई है. क्योंकि इसके रेट में कोई खास कमी या बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है. जबकि त्योहार के सीजन में सोने और चांदी पर काफी तेजी देखने को मिलती है. वहीं आज यानि मंगलवार को इसके रट में स्थिर बने हुए हैं.

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि सोमवार को 22 कैरट वाला सोना 47,070 और 24 कैरट वाले सोने के दाम 48,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर हैं. हालांंकि शहरों के रेट अलग-अलग होते हैं. इसके अलावा चांदी की बात करें तो एक किलों चांदी लेने के लिए आपको आज 63,600 रुपये देने होंगे. दिल्ली, मुंबई, जयपुर और लखनऊ में इसके रेट यही रहते हैं. जबकि चेन्नई, कोयंबटूर औऱ केरल में रेट अधिक रहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
शहर का नाम 22 कैरट (Carrat) 24 कैरट (Carrat)
दिल्ली (Delhi) ₹46,450 ₹50,670
लखनऊ (Lucknow) ₹45,200 ₹48,100
जयपुर (Jaipur) ₹46,410 ₹48,620
महाराष्ट्र (Maharashtra) ₹45,480 ₹47,750
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ₹45,480 ₹47,750
हरियाणा (Haryana) ₹45,890 ₹48,180
गुजरात (Gujrat) ₹45,440 ₹47,710
चंदीगढ़ (Chandigarh) ₹45,890 ₹48,180
पश्चिम बंगाल (West Bengal) ₹46,050 ₹48,350
राजस्थान (Rajasthan) ₹45,440 ₹47,710
पुणे (Pune) ₹45,480 ₹47,750

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

इस कारण बढ़ते हैं सोने के रेट

आपको बता दें सोने की कीमत मांग के हिसाब से भी निर्भर रहती है. माना जाता है कि त्योहारों पर जब सोने की मांग बढ़ जाती है तो इसके भाव में भी इजाफा होने की पूरी उम्मीद होती है. लेकिन जब इसका सीजन नहीं होता है और मांग नहीं होती है तो सोने के रेट धड़ाम से नीचे की तरफ गिर जाते हैं.

महिमा चौधरी के वर्जिनिटी वाले बयान पर मचा बवाल, KRK ने किया रियेक्ट

https://youtu.be/RMoz4W_BMh0

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमत सुनकर जनता की जेब पर फिर लगी आग, देखिए नई रेट लिस्ट

Tags

Share this story