Gold Price Today: सोने के भाव में आई करीब 800 रुपये की गिरावट, फटाफट जानें रेट

 
Gold Price Today: सोने के भाव में आई करीब 800 रुपये की गिरावट, फटाफट जानें रेट

Gold Price Today: शादियों का सीजन होने पर भी सोने (Gold) के दाम में पिछले एक सप्ताह से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 26 अप्रैल से अब तक सोने का दाम में 780 रुपये प्रति दस ग्राम कम हुए हैं, जबकि शादियों के सीजन में सोने के दाम आसमान का छूने लगते हैं. वहीं आज यानि रविवार को 22 कैरट वाले सोेने का भाव 4,416 और 24 कैरट वाला सोना 4,417 रुपये प्रति दस ग्राम है.

आपको बता दें कि अप्रैल के महीने से शादियों के सीजन की शुरुआत हो गई है. इस दिनों में लोग सोने की जमकर खरीदारी करते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की शादियां आगे बढ़ गईं. वहीं ज्यादा खरीदारी न होने से सोने के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं चांदी (Silver) के भाव की बात करें तो यह भी कम रेट पर चल रही है. रविवार को चांदी का भाव 67,500 रुपये की एक किलोग्राम खुला है.

WhatsApp Group Join Now

पिछले एक सप्ताह में यह रहा सोने का भाव

तारीख 22 कैरट 24 कैरट

May 2, 2021 44,160 ( -10 ) 45,160 ( -10 )

May 1, 2021 44,170 ( 0 ) 45,170 ( 0 )

Apr 30, 2021 44,170 ( -310 ) 45,170 ( -310 )

Apr 29, 2021 44,480 ( -10 ) 45,480 ( -10 )

Apr 28, 2021 44,490 ( -310 ) 45,490 ( -310 )

Apr 27, 2021 44,800 ( -140 ) 45,800 ( -140 )

Apr 26, 2021 44,940 ( 0 ) 45,940 ( 0 )

वहीं मुंबई में आज यानि रविवार को 22 कैरट वाले सोने का भाव 44,160 और 24 कैरट का 45,160 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में आज 22 कैरट वाला सोना 45,370 और 24 कैरट वाला सोना 49,570 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है. वहीं लखनऊ में भी दिल्ली वाले भाव चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं किन स्थितियों में नहीं मिलता है PF में जमा पैसे पर ब्याज, जानें यहां..

Tags

Share this story