{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Gold Price Update: बाजार में आज और जमकर उछला सोने का भाव, चांदी पड़ी ठंडी! जानें 10 ग्राम गोल्ड का दाम

 

Gold Price Update: बाजार में सोने के भाव ने आज 22 दिसंबर को फिर से उछाल मारकर बवाल मचा दिया है. आज सुबह से ही सोन के रेट ऊपर की तरफ ट्रेंड कर रहे हैं, जबकि चांदी का भाव एकदम ठंडा पड़ गया है. आज सोने पर 170 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है जबकि कल 540 रुपए बढ़े थे, इस हिसाब से दो दिनों में 700 से अधिक रुपए बढ़ गए हैं.

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के रेट आज और हाई हो गए हैं, इससे 22 कैरट वाला सोने का दाम 50,250 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 54,820 रुपए प्रति दस ग्राम है. बता दें कि अगर आप गोल्ड लेने का प्लान बना रहे हैं तो जरा ठहर जाएं क्योंकि इस समय रेट ऊपर चढ़े हुए हैं, जिनकी आने वाले दिनों में गिरने की उम्मीद है.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

वैश्विक भाव ने छुआ आसमान

वहीं गोल्ड को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि ‘एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमत में थोड़ी तेजी आई है इससे दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 192/10 ग्राम बढ़कर 55,261/10 ग्राम हो गई है. जबकि गौर करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊपर चढ़ा सोने का भाव

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव पर नजर डालें तो सोना आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. अमेरिका में गोल्ड का बिजनेस 4.28 डॉलर की तेजी के साथ 1,819.17 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है. वहीं चांदी 24.04 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है.

मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट