Gold Price Today: आज सोने और चांदी पर चढ़ी महंगाई, जानिए 10 ग्राम का ताजा दाम

 
Gold Price Today: आज सोने और चांदी पर चढ़ी महंगाई, जानिए 10 ग्राम का ताजा दाम

Gold Price Today: शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने और चांदी के रेट अब फिर से ऊपर की तरफ चढ़ने लगे हैं. वहीं आज यानि शुक्रवार को सोने की कीमत में मामूली सा उछाल देखा गया है जबकि चांदी की चमक भी काफी तेजी से बढ़ती हुई नजर आई है. आज सोने के भाव में प्रति दस ग्राम पर 10 रुपये की तेजी आई है जबकि चांदी पर 800 रुपये प्रतिकिलो ग्राम महंगी हो गई है.

गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज 22 कैरट वाले सोने के दाम 47,600 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 49,600 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में आज 22 कैरट वाले सोने के रेट 47,710 और 24 कैरट के दाम 52,050 रुपये पर आ गए हैं. इसके अलावा लखनऊ में 22 कैरट वाला सोना 46,410 और 24 कैरट वाला 49,410 रुपये है.

WhatsApp Group Join Now
शहर का नाम 22 कैरट का भाव 24 कैरट का भाव
दिल्ली (Delhi) 47,710 52,050
लखनऊ (Lucknow) 46,410 49,410
नागपुर (Nagpur) 46,720 49,060
मुंबई (Mumbai) 46,270 48,580
हरियाणा (Haryana) 47,140 49,500
पुणे (Pune) 46,720 49,060
कोलकाता (Kolkata) 47,300 49,670
महाराष्ट्र (Maharashtra) 46,720 49,060
मध्य प्रदेश (M.P) 46,720 49,060
बिहार (Bihar) 47,300 49,670

वहीं चांदी (Silver Price in India) का बात करें तो इसकी चमक फीकी नहीं पड़ी है. वहीं आज यानि शुक्रवार को चांदी के रेट में 800 रुपये प्रति किलग्राम की तेजी आई है. आज बाजार से 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 65,400 रुपये देने होंगे. आपको बता दें कि चांदी के रेट ज्यादातर शहरों में एक से ही होते हैं.

ऐसे करें सोने की जांच

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

सोने के दाम में नहीं है खास बदलाव, चांदी के रेट ने मारी उछाल, जानिए आज का भाव

https://youtu.be/FHmAWkoRlk0

ये भी पढ़ें: आज बाजार में दिखी हल्की रौनक, SBI और PNB के शेयर गए ऊपर

Tags

Share this story