Gold Price Today: नववर्ष पर जाने क्या हैं सोने का भाव, 1 ग्राम से 10 ग्राम तक का दाम

 
Gold Price Today: नववर्ष पर जाने क्या हैं सोने का भाव, 1 ग्राम से 10 ग्राम तक का दाम

Gold Price Today: आज यानि 1 जनवरी को सोने (Gold Price in India) के भाव में उछाल दर्ज की गई है. वहीं सोने पर आज 25 रुपये प्रति ग्राम की उछाल दर्ज है जबकि इससे पहले भी कल 250 रुपये तक उछाल आया था. इसलिए सोना खरीदने से पहले एक बार रेट जरूर चेक कर लें.

गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज 22 कैरट वाले सोने के दाम 46,760 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 49,010 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में आज 22 कैरट वाले सोने के रेट 47,250 और 24 कैरट के दाम 51,520 रुपये पर आ गए हैं. इसके अलावा लखनऊ में 22 कैरट वाला सोना 45,790 और 24 कैरट वाला 48,690 रुपये है.

शहर का नाम 22 कैरट का भाव 24 कैरट का भाव
दिल्ली (Delhi) 47,250 51,520
लखनऊ (Lucknow) 45,790 48,690
नागपुर (Nagpur) 47,010 49,010
मुंबई (Mumbai) 47,010 49,010
सूरत (Surat) 46,660 49,360
पुणे (Pune) 46,410 48,930
कोलकाता (Kolkata) 47,150 49,850
नाशिक (Nashik) 46,410 48,930
मैसूर (Mysore) 45,100 49,200
जयपुर (Jaipur) 47,320 49,590

वहीं चांदी (Silver Price in India) का बात करें तो इसकी चमक नए साल के अवसर पर फीकी नहीं पड़ी है. वहीं आज यानि शनिवार को चांदी के रेट में 600 रुपये प्रति किलग्राम की तेजी आई है. आज बाजार से 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 62,200 देने होंगे. आपको बता दें कि चांदी के रेट ज्यादातर शहरों में एक से ही होते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Gold Price Today: नववर्ष पर जाने क्या हैं सोने का भाव, 1 ग्राम से 10 ग्राम तक का दाम
Image credit: pixabay

ऐसे करें सोने की जांच

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: आज बाजार में छाई सुस्ती, SBI व PNB के शेयरों में गिरावट जारी

यह भी देखें:

https://youtu.be/DL4wUQNGxI0

Tags

Share this story