Gold Price Today: सोना में आया हल्का उछाल, चेक करें कितने पर पहुंच गया 10 ग्राम गोल्‍ड

 
Gold Price Today: सोना में आया हल्का उछाल, चेक करें कितने पर पहुंच गया 10 ग्राम गोल्‍ड

भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए। बीते दिन की तुलना में सोने और चांदी की कीमत महंगी हो गई है। दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 48,300 रुपये हो गए, जबकि एक किलो चांदी की कीमत आज 61883 रुपये तक पहुंच गई।

Good Returns वेबसाइट के अनुसार आज 1 ग्राम 24 कैरेट GOLD की कीमत आज ₹4,830 रुपये है, जो कल भी ₹4,800 रुपये थी। वहीं 10 ग्राम सोने की कीमत आज 48,300 रुपये है जो कल भी ₹48,000 रुपये थी। मतलब कल की तुलना में आज सोने की कीमत में कमी आया है।

Gold Price Today: सोना में आया हल्का उछाल, चेक करें कितने पर पहुंच गया 10 ग्राम गोल्‍ड
Image Credit: Pixabay

वहीं विशेषज्ञ की माने तो दुनिया भर में बढ़ती मुद्रास्फीति, ब्याज दरों में वृद्धि पर यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल रिजर्व के उदासीन रुख और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की गिरावट के कारण पीली धातु की कीमत में तेज वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।

अलग-अलग मेट्रो शहरों में भी आज कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। दक्षिण भारत के चेन्नई शहर में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 49,700 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 45,560 रुपये है। भारत की राजधानी DELHI में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 51,800रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 47,500 रूपये है।

WhatsApp Group Join Now

मां काली के शहर कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 50,200 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 47,500 रुपये है। वहीं, मायानगरी MUMBAI में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,300रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,300रुपये है।

शहर का नाम 22 कैरट (Carrat) 24 कैरट (Carrat)
दिल्ली (Delhi) ₹47,500 ₹51,800
लखनऊ (Lucknow) ₹46,200 ₹49,100
जयपुर (Jaipur) ₹47,400 ₹49,560
महाराष्ट्र (Maharashtra) ₹47,300 ₹48,300
https://youtu.be/2Y3IjvjrGn4

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी हुई सस्‍ती, चेक करें कितने पर पहुंच गया 10 ग्राम गोल्‍ड

Tags

Share this story