Gold Price Update: सर्राफे बाजार में सोने और चांदी का भाव रोजाना सुबह और शाम को बदलता रहता है, जिससे पता चल जाता है कि अब ग्राहकों की जेब पर इसका कितना असर पड़ने वाला है. वहीं आज यानि मंगलवार की शाम को सोने के भाव में हल्की सी देखने को मिली है जबकि इससे पहले सोने के रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी.
गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक रेट बढ़ने के बाद अब 22 कैरट सोने का दाम 46,300 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 50,510 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. बता दें कि अगर आप गोल्ड के गहने लेने की सोच रहे हैं तो तुरंत खरीद लीजिए क्योंकि इन दिनों सोने की जंजीर भी आपको सस्ते में ही मिल जाएगी.
जानिए चांदी का भाव
वहीं बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो पहले 400 रुपए की गिरावट आई थी. इसलिए आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आज आपको 55,600 रुपए देने होंगे. आपको बता दें कि चांदी के रेट ज्यादातर शहरों में एक से ही होते हैं.
क्या होता है 22 कैरट और 24 कैरट?
जहां 22 कैरट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु मिली होती है, साथ ही इससे अन्य कई प्रकार के आभूषण भी बनाए जाते हैं. तो वहीं 24 कैरट सोना पूर्ण तरह से शुद्ध माना जाता है. जिसमें 99.9 प्रतिशत सोना पाया जाता है.
ये भी पढ़े: आज सोना और चांदी के दाम जानकर रह जाएंगे दंग, जाने ताज़ा भाव