Gold Price Update: नए साल की शुरूआत के दूसरे हफ्ते में सोने और चांदी के दामों ने राहत नहीं दी है। बात करें आज की तो आज सोने के दाम में कोई बदलाव नही देखा गया है। गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाला सोने का दाम 52,200 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 56,950 रुपए प्रति दस ग्राम है। वहीं चांदी के दाम की बात करें तो ये एक किलो लेने के लिए आपको 72,500 रुपए देने होंगे।
बता दें, मंगलवार को एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 56,482 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 69,786 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.
चांदी के भाव में आई गिरावट
बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज चांदी के भावों में 250 रूपये की गिरावट देखी गई है . इसलिए आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 72,500 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि चांदी के भाव आजकल तेज चल रहें है।
वायदा बाजार का हाल
ग्लोबल मार्केट में आज सर्राफा की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है. जिसका असर सीधे घरेलू वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना फरवरी वायदा 90 रुपये की कमजोरी के साथ 56,393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 116 रुपये की गिरावट के साथ 69,670 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई नरमी
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के भावों में आज कमजोरी दर्ज की गई है. हाजिर सोना 6.63 डॉलर की कमजोरी के साथ 1,910.61 डॉलर प्रति औंस पर है. जबकि हाजिर चांदी 0.13 डॉलर की नरमी के सात 26.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती हुई देखी गई है.
मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस