Gold Price Update: नए साल के शुरुआत में सोने के रेट में उछाल देखने को मिला है, जबकि चांदी का रेट अपने पुराने रेट पर टिका हुआ है।गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के रेट आज ऊपर जाने से 22 कैरट वाला सोने का दाम 50,150 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 55,200 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं चांदी के दाम की बात करें तो ये एक किलो लेने के लिए आपको 72,300 रुपए देने होंगे।
चांदी के भाव में आई तेजी
बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज चांदी के भावों में 1200 रूपये की तेजी देखी गई है . इसलिए आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 72,300 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि चांदी के भाव आजकल तेज चल रहें है।
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लुढ़का सोना-चांदी
वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज भारतीय बाजार से उलट है. यहां पर सोना और चांदी में कमी देखी जा रही है. अमेरिका में सोने 2.19 डॉलर की गिरावट के साथ 1,810.33 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 23.94 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा.
देश के बड़े शहरों में सोने का भाव(Gold Price Update)
- मुंबई: Rs 50,950 (22-carat); Rs 54,480 (24-carat)
- कोलकाता: Rs 49,950 (22-carat); Rs 54,480 (24-carat)
- दिल्ली : Rs 50,100 (22-carat); Rs 54,630(24-carat)
- चेन्नई: Rs 50,900 (22-carat); Rs 55,520 (24-carat)
- हैदराबाद: Rs 49,950 (22-carat); Rs 55,200 (24-carat)
- पटना : Rs 50,000 (22-carat); Rs 55,280 (24-carat)
- लखनऊ: Rs 50,100 (22-carat); Rs 54,630 (24-carat)
ऐसे मापे ज्वेलरी की शुद्धता
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वे
लरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट