Gold Price Update: शादी के जोरदार सीजन में सोने पर फटी तेजी, जानिए अब कितने का हुआ 10 ग्राम गोल्ड

 
Gold Price Update: शादी के जोरदार सीजन में सोने पर फटी तेजी, जानिए अब कितने का हुआ 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price Update: विवाद के सीजन में सोने और चांदी का भाव आसमान छूता जा रहा है जिसके कारण ग्राहकों को जेब पर सीधा पड़ रहा है. वहीं आज यानि शुक्रवार को वायदा भाव में 550 रुपए की तेजी आई है और चांदी पर प्रतिकिलोग्राम के हिसाब से 700 रुपए की तेजी फट पड़ी है. देखा जाए तो पिछले तीन दिनों में सोने के वायदा भाव में 790 रुपए का उछाल आया है.

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के रेट ऊपर की तरफ छलांग मार गए हैं, इसलिए आज 22 कैरट वाले सोने पर 500 रुपए की तेजी आने से 49,250 रुपये और 24 कैरट वाले गोल्ड पर 550 रुपए की तेजी आने से 53,730 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. वैश्विक बाजारों में मजबूती आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 473 रुपये की तेजी के साथ 54,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत हुआ सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार से मिली जानकारी के अनुसार डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने और सोने की मजबूत हाजिर मांग के कारण घरेलू बाजार में सोने के भाव में उछाल जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,801.25 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 22.73 डॉलर प्रति औंस हो गई है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी (कमोडिटी रिसर्च) ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में धीमी बढ़ोतरी की संभावना और अमेरिका में महंगाई में गिरावट आने के संकेतों से डॉलर कमजोर हुआ और प्रीसियस मेटल्स की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं हैं.

ये भी पढ़ें: फायदा ही फायदा! डाकघर ने शुरू की बैंकों वाली सुविधा, जानें पूरी डिटेल

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story