{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Gold Price Update: सहालग में आसमान छू रहा सोने का भाव, 1,000 रुपए हुआ महंगा! जानें अपने शहर का रेट

 

Gold Price Update: सोने और चांदी त्योहार के समय में स्थिर रहा लेकिन सहालग के सीजन में इसका भाव आसमान छू रहा है जिसके कारण ग्राहकों की जेब का वजन कम होता जा रहा है. वहीं आज यानि शुक्रवार को सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन देखा जाए तो पिछले दो दिनों में सोने के रेट में 1,030 रुपए प्रति दस ग्राम के हिसाब से ऊपर चले गए हैं.

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के रेट स्थिर रहे हैं इसलिए आज 22 कैरट वाले सोना 48,750 रुपये और 24 कैरट वाला गोल्ड 53,180 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. देखा जाए तो पिछले दो दिनों से सोने का भाव लगातार ऊपर की तरह भाग रहा है.

Gold Price Update Today (Sone Ka Bhav)

शहर का नाम 22 कैरट का भाव (10 gm) 24 कैरट का भाव (10 gm)
चेन्नई {Chennai} 49,400 53,890
मुंबई {Mumbai} 47,800 52,150
दिल्ली {Delhi} 47,950 52,300
कोलकाता {Kolkata} 47,800 52,150
बैंगलोर {Bangalore} 47,850 52,200
हैदराबाद {Hyderabad} 47,800 52,150
केरल {Kerala} 47,800 52,150
पुणे {Pune} 47,830 52,180
वडोदरा {Vadodara} 47,830 52,180
अहमदाबाद {Ahmedabad] 47,850 52,200
लखनऊ {Lucknow} 47,950 52,300

आज धराशाही हुआ चांदी का भाव

वहीं बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज यानि शुक्रवार चांदी के भाव में 800 रुपए की गिरावट आने से अब 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको कल वाले रेट यानि 61,200 रुपए ही देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो फटाफट खदीदारी कर लें क्योंकि इस समय रेट कम ही चल रहे हैं.

क्या होता है 22 कैरट और 24 कैरट?

जहां 22 कैरट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु मिली होती है, साथ ही इससे अन्य कई प्रकार के आभूषण भी बनाए जाते हैं. तो वहीं 24 कैरट सोना पूर्ण तरह से शुद्ध माना जाता है. जिसमें 99.9 प्रतिशत सोना पाया जाता है.

ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है घर में सोना रखने की भी होती है लिमिट ? कहीं महिलाएं तो नहीं कर रही ये गलती, जानें नियम