Gold Price Update: सातवें आसमान पर पहुंचा सोना, चांदी भी हुई 72 हजार पार, चेक करें आज के ताजा रेट्स

Gold Price Update

Gold Price Update: नए साल की शुरूआत के दूसरे हफ्ते में सोने और चांदी के दामों ने राहत नहीं दी है। बात करें आज की तो आज सोने के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है। गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाला सोने का दाम 52,200 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 56,950 रुपए प्रति दस ग्राम है। वहीं चांदी के दाम की बात करें तो ये एक किलो लेने के लिए आपको 72,500 रुपए देने होंगे।

चांदी के भाव में आई गिरावट

बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज चांदी के भावों में 250 रूपये की गिरावट देखी गई है . इसलिए आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 72,500 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि चांदी के भाव आजकल तेज चल रहें है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी हरे निशान में कारोबार कर रही है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.27 फीसदी उछलकर 1,925.65 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का रेट (Silver Price) आज 0.79 फीसदी बढ़कर 24.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. पिछले 30 दिनों में सोने का भाव 7.45 फीसदी चढ़ चुका है. वहीं, चांदी का रेट इस अवधि में 5.57 फीसदी मजबूत हुआ है.

देश के बड़े शहरों में सोने का भाव(Gold Price Update)

ऐसे मापे ज्वेलरी की शुद्धता

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है.

लरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

Exit mobile version