{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Gold Price Update: सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानें 22  और 24 कैरेट का ताजा भाव

 

Gold Price Update: सर्दियों के आखिरी में शादियों का सीजन आसमान में होता है. ऐसे में हर शुभ कार्य में सोना और चांदी का लेन-देन जरूर होता है. आज यानि 25 नवंबर 2022 को सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारतीय बाजार में सोना काफी कमजोर दिख रहा है. 22 कैरेट सोने के दाम 48,400 और 24 कैरेट के दाम 52,800 हो गया है।

चांदी के भाव आसमान पर

बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज चांदी के भाव ऊपर चढ़े हुए हैं. इसलिए आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 61,200 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि चांदी का भाव आज बढ़ा हुआ है।

वायदा बाजार का हाल

इसमें 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे तक 30 रुपये की तेजी के साथ 52,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,349 रुपये पर खुला था. खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें हल्‍की गिरावट आई और भाव 52,281 रुपये तक चला गया. बाद में भाव थोड़ा तेज हुआ और रेट 52,319 रुपये हो गया. कल एमसीएक्‍स पर सोने का भाव 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 52,285 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेजी

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में तेजी है. सोने का हाजिर भाव आज 0.06 फीसदी चढ़कर 1,739.42 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज तेज है. चांदी आज 1.06 चढ़कर 21.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में पिछले एक महीने में 5.25 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले 6 महीनों में यह 6.22 फीसदी गिरा है. चांदी का रेट भी पिछले एक महीने में 8.05 फीसदी तेज हुआ है.

 Price Update Today (Sone Ka Bhav)

चेन्नई में आज 22 कैरेट सोने का भाव 49,050 रूपएप्रति दस ग्राम है वहीँ मुंबई का 48,350 रूपए प्रति दस ग्राम, दिल्ली का 48,500 रूपए प्रति दस ग्राम, कोलकाता का 48,350 रूपए प्रति दस ग्राम, बैंगलोर का 48,350 रूपए प्रति दस ग्राम और लखनऊ का 48,500 रूपए प्रति दस ग्राम है.

क्या होता है 22 कैरट और 24 कैरट?

जहां 22 कैरट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु मिली होती है, साथ ही इससे अन्य कई प्रकार के आभूषण भी बनाए जाते हैं। तो वहीं 24 कैरट सोना पूर्ण तरह से शुद्ध माना जाता है. जिसमें 99.9 प्रतिशत सोना पाया जाता है. 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 फीसदी शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

देश के बड़े शहरों में सोने का भाव

  • मुंबई: Rs 48,550 (22-carat); Rs 52,970 (24-carat)
  • कोलकाता: Rs 48,550 (22-carat); Rs 52,970 (24-carat)
  • दिल्ली : Rs 48,700 (22-carat); Rs 53,120 (24-carat)
  • चेन्नई: Rs 49,310 (22-carat); Rs 53,780 (24-carat)
  • हैदराबाद: Rs 48,550 (22-carat); Rs 52,970 (24-carat)

Miss Call देकर ऐसे जानें सोने का आज का भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के रिटेल रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Mangalsutra Designs: दुल्हन के लिए मंगलसूत्र के ये यूनीक और स्टाइलिश डिज़ाइन हैं बहुत खास! देखते ही आ जाएंगे पसंद