Gold Price Update: नए साल पर सोने-चांदी का भाव भी अचानक ऊपर चढ़ गया है, जिससे बाजार में उथल-पुथल मच गई. आज 03 जनवरी को सोने के भाव में 540 रुपए प्रति दस ग्राम की जबरदस्त तेजी आई है जबकि चांदी के रेट में आज 700 रुपए का उछाल आया है, इससे ग्राहकों की जेब पर फर्क पड़ना लाजमी है, क्योंकि देखा जाए तो जनवरी के महीने में भी शादियों के लग्न की शुरुआत हो रही है.
गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के भाव तेजी के साथ ऊपर चले गए हैं, इसलिए 22 कैरट वाला सोने का दाम 50,950 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 55,580 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं एक किलो चांदी लेने के लिए आपको 72,000 रुपए देने होंगे, क्योंकि रेट में आज तेजी दर्ज की गई है.
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने पर फटी तेजी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में तेजी देखी जा रही है. वहीं आज वायदा बाजार में हाजिर सोना 0.8% बढ़कर 1,838.69 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि हाजिर चांदी 1.1% बढ़कर 24.25 डॉलर हो गई है. जबकि इससे पहले भाव नीचे उतरता हुआ दिख रहा था.
मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट